राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Death due to electric shock : कनेक्शन काटने गए तकनीकी सहायक की करंट लगने से मौत - करंट लगने से मौत

दुधवा फीडर में एक बिजली कनेक्शन काटते समय तकनीकी सहायक ( Technical helper in Electricity department) की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक की आर्थिक स्थिति को देखते हु ग्रामीणों ने उसके परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

Death due to electrocution in Jhunjhunu
कनेक्शन काटने गए तकनीकी सहायक की करंट लगने से मौत

By

Published : Dec 28, 2021, 8:29 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनूं). उपखंड के दुधवा फिडर के तकनीकी सहायक की कनेक्शन काटते समय करंट लगने से मौत (Death due to electrocution in Jhunjhunu) हो गई. मृतक के परिवार में एक 4 वर्ष का बेटा और 3 साल की बेटी है. परिवार में एक छोटा भाई और चार बहने हैं. पिता मजदूरी करते हैं.

पुलिस के मुताबिक पुष्कर (उम्र 35 वर्ष) पुत्र महावीर मेघवाल निवासी दुधवा फीडर तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत था. मंगलवार दोपहर बाद पुष्कर दुधवा एरिया में विद्युत कनेक्शन काटने गया था. लेकिन लाइन चालू रहने की वजह से उसे करंट लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचकर जेईएन विकास जांगिड़ ने पुष्कर को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:Woman beaten up in Barmer: ससुर और पति ने की महिला की तालिबानी तरीके से पिटाई, Video Viral

मृतक के शव को राजकीय अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. बुधवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. साल 2015 में उसकी शादी खेतड़ी में हुई थी. उसके एक 4 वर्ष का पुत्र तथा एक 3 वर्ष की पुत्री है. परिवार में एक छोटा भाई और चार बहने हैं. पिता मजदूरी करते हैं.

पढ़ें:Bride ran away in Dungarpur: शादी के नाम पर 5 लाख डिमांड करने वाली दुल्हन की मां, दलाल सहित 4 गिरफ्तार

सरपंच संजय देव गुर्जर, नईमुद्दीन और धर्मपाल, इस्लामुद्दीन सहित कई ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और उन्होंने डिस्कॉम कर्मचारियों से पुष्कर के परिवार को आर्थिक संबल देने की मांग की. सरपंच ने कहा कि मृतक पुष्कर का परिवार बेहद गरीब है. मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता अवश्य मिलनी चाहिए अन्यथा विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. कल सुबह बिजली विभाग के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोला जाएगा और आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details