झुंझुनूं. जिले की बहुचर्चित JJT यूनिवर्सिटी में छात्र और शिक्षक का रिश्ता तार-तार हो गया. यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने छात्र और उसके परिजन को जमकर पीटा. जिसमें छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए.
वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन घायल छात्रों को दवा कराने के बजाय पुलिस को बुला लिया और मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे डाली. बताया जा रहा है कि शिक्षकों ने छात्रों और उसके परिजनों को लाठी और डंडों से जमकर पीटा, जिससे एक छात्र के पैर में फ्रैक्चर हो गया जबकि एक के नाक की हड्डी टूट गई.
बता दें, झुंझुनूं के चुडैला गांव में स्थित झाबरमल टीबड़े वाल यूनिवर्सिटी जो कि जेजेटी यूनिवर्सिटी के नाम से भी मशहूर है उसमें 3 दिन पहले अध्ययनरत छात्र आनंद पर किसी बात को लेकर संस्थान के प्रोफेसर्स ने जमकर मारपीट की. 3 दिन बाद जब आज अध्ययनरत छात्र अपने परिजनों को साथ लेकर आया जिनमें उसके ताऊ और चाचा के लड़के साथ में थे.
JJT यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने छात्र को लाठी-डंडों से जमकर पीटा...Video - राजस्थान
जिले की बहुचर्चित JJT यूनिवर्सिटी में छात्र और शिक्षक का रिश्ता तार-तार हो गया. यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने छात्र और उसके परिजन को जमकर पीटा. जिसमें छात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए.
दरअसल, जैसे ही उन्होंने यूनिवर्सिटी में जाकर मैनेजमेंट से बात करनी चाही वहीं पर यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने जिनमें मैनेजमेंट देखने वाली निधि यादव भी मौजूद थी उन छात्रों को पकड़ कर मारपीट करना शुरू कर दिया. मौका देखकर अध्ययनरत छात्र आनंद तो वहां से भाग निकला लेकिन, उसके साथ आए उसके चाचा और ताऊ के दोनों युवकों को स्टाफ ने पकड़े रखा और निधि यादव ने जमकर लाठियां बरसाई. जिससे एक युवक के सर में फैक्चर हुआ तो दूसरे युवक के नाक की हड्डी भी टूट गई.
फिलहार, दोनों ही परिवादी झुंझुनू के सदर थाना में मुकदमा दर्ज कराने के लिए आए हुए हैं जहां पर सदर थाना इंचार्ज सुरेश चौधरी ने बताया कि घायल युवकों से और प्रोफेसर से पूछताछ की जा रही है और दोनों का मेडिकल करवाकर मामले की जांच भी की जा रही है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था.