खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी में ड्यूटी पर जा रहे एक अध्यापक की सड़क हादसे में मौत हो गई. थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने बताया कि उपखंड के तिहाड़ा निवासी राधेश्याम निजामपुर मोड से अपने निजी निवास से तिहाड़ा ड्यूटी करने के लिए बाइक से जा रहा था.
तभी घोराला की ढाणी निजामपुर रोड के पास सामने से आ रहे एक डस्ट से भरे ट्रोले का टायर पंचर हो गया और वो अनियंत्रित हो गया. जिससे बाइक सवार राधेश्याम को टक्कर लग गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.