झुंझुनू.जीएसटी की एंटी इवेजन टीम ने एक माह में 4 कार्रवाई कर लगभग 1 करोड़ रुपए की वसूली की है. टीम ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत चूरू जिले में पान मसाले से लदे एक कंटेनर को पकड़ा था.
जीएसटी लागू होने के बाद भी कर चोरी बदस्तूर जारी उस दौरान माल की चेकिंग की गई, जिसमें 34 लाख रुपए की टैक्स की चोरी वसूल की गई. वहीं झुंझुनू के चुणा चौक में भी पान मसाला से भरी एक पिकअप को जब्त किया गया. जिसमें 9 लाख की पेनाल्टी वसूली गई थी.
पढ़ेंः अब झुंझुनू से सामने आया तीन तलाक का मामला
उपायुक्त सुनील मिल ने बताया कि यह भी सामने आया है कि यात्री वाहनों से माल परिवहन कर टैक्स की चोरी की जा रही है. इसके बाद सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया है. एक यात्री बस को भी जब्त किया गया है, जिसमें भी करीब 35 लाख की पेनाल्टी बन रही है. सीकर, नागौर और झुंझुनू के लिए एक कर चोरी कर माल परिवहन, चार ट्रकों को भी पकड़ा गया है.