खेतड़ी (झुंझुनू).खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में मंगलवार को बसपा नेता व समाज सेवी मनोज घुमरिया के सौजन्य से महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया. समरोह के दौरान पोलो ग्राउंड से महात्मा ज्योतिबा फुले की जीवंत झांकी कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश सचिव सज्जनलाल चुड़ी रहे. अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव सज्जनलाल चुड़ी ने कहा कि समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने में फुले दंपती ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद सावित्रीबाई फुले को देश की पहली महिला शिक्षिका का गौरव प्राप्त हुआ था. बसपा नेता मनोज घुमरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले का बचपन बड़ी कठिनाइयों में बीता था, जिससे उन्होंने प्रेरणा लेकर समाज को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया. आज का युग शिक्षा का युग है, मेहनत करने वाले ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं.