सिंघाना (झुंझुनू). झुंझुनू के जतिन सोनी की हत्या के विरोध में सिंघाना कस्बे के स्वर्णकार व्यापार मंडल ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके विरोध जताया. सुबह 10 बजे बाजार खुलते ही स्वर्णकार व्यापार मंडल के सदस्य सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन धारण करके जतिन सोनी को श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद सदस्यों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए नारेबाजी की. उनका कहना था जतिन सोनी 25 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा. आखिरकार उनकी मौत हो गई लेकिन आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं. उन्होंने मांग की कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.