राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जतिन सोनी हत्या मामले में सिंघाना में स्वर्णकार समाज ने दुकानें बंद कर जताया विरोध - Swarna Samaj protested

झुंझुनूं के जतिन सोनी हत्या मामले में सिंघाना में स्वर्णकार समाज ने की दुकानें बंद रखकर विरोध जताया और 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी. व्यापारियों ने बाजार में प्रदर्शन कर हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.

झुंझुनू, swarna samaj protests

By

Published : Oct 10, 2019, 3:19 PM IST

सिंघाना (झुंझुनू). झुंझुनू के जतिन सोनी की हत्या के विरोध में सिंघाना कस्बे के स्वर्णकार व्यापार मंडल ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके विरोध जताया. सुबह 10 बजे बाजार खुलते ही स्वर्णकार व्यापार मंडल के सदस्य सामूहिक रूप से 2 मिनट का मौन धारण करके जतिन सोनी को श्रद्धांजलि दी.

सिंघाना कस्बे के स्वर्णकार व्यापार मंडल ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख जताया विरोध

इसके बाद सदस्यों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए नारेबाजी की. उनका कहना था जतिन सोनी 25 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा. आखिरकार उनकी मौत हो गई लेकिन आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किए जा सके हैं. उन्होंने मांग की कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

पढ़ें:भारतीय सीमा में घुसा पाक का एक और ड्रोन, अलर्ट पर BSF जवान

इस मौके पर इंद्राज सोनी, नरेश सोनी, ब्रह्म प्रकाश शास्त्री, पवन हीरालाल, सुभाष, दाताराम, सुशील भाटी, बनवारी, भीम, विकास, प्रेम, दिनेश, महेश, प्रदीप, रिंकू, कैलाश मराठी, चंदू, प्रदीप बंगाली, मोहनलाल, अमर सिंह, हनुमान, नरेंद्र, अब्दुल कारीगर, विनोद, पवन मेहराणा, नितिन, कमल, सीताराम, कमलेश, जनेश्वर सहित अनेक स्वर्णकार व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details