राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Surprise inspection of Khetri Sub Jail: खेतड़ी सब जेल का औचक निरीक्षण, बंदियों की ली गई तलाशी - बंदियों की तलाशी

खेतड़ी सब जेल में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बंदियों की तलाशी भी ली गई.

Surprise inspection of Khetri Sub Jail
Surprise inspection of Khetri Sub Jail: खेतड़ी सब जेल का औचक निरीक्षण, बंदियों की ली गई तलाशी

By

Published : Mar 29, 2023, 4:29 PM IST

खेतड़ी. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने बुधवार को खेतड़ी सब जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बंदियों की तलाशी लेकर जेलर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. एसडीएम जय सिंह चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश की जेलों की तलाशी को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है. उसी अभियान के तहत पुलिस व प्रशासन की टीम ने खेतड़ी सब जेल का औचक निरीक्षण किया.

खेतड़ी सब जेल में वर्तमान में 43 बंदी मौजूद हैं. इस दौरान टीम की ओर से जेल में बंद कैदियों की तलाशी ली गई. वहीं बैरक की भी सघन जांच की गई. उन्होंने बताया कि वारदातों पर रोक लगाने को लेकर राज्य सरकार की ओर से अपराधियों पर लगाम कसने के लिए जेलों का निरीक्षण करवाया जा रहा है. जिस पर जेल का औचक तरीके से निरीक्षण कर जांच की गई. इस दौरान खेतड़ी सब जेल में जांच में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु सामने नहीं आई. इस दौरान एसडीएम ने जेलर को जेल की व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार लाने व बंदियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए.

पढ़ेंःपुलिस अधीक्षक ने 150 जवानों के साथ किया जेल का औचक निरीक्षण, नहीं मिली आपत्तिजनक सामग्री

डीएसपी हजारीलाल खटाना ने बताया कि क्षेत्र में अपराधों पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से सख्त निगरानी रखी जा रही है. वहीं एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने वाले युवाओं पर निगरानी रखकर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान टीम में एसडीएम जय सिंह चौधरी, डीएसपी हजारीलाल खटाना, सीआई विनोद सांखला, जेलर मोतीलाल, नर्सिंग ऑफिसर जयप्रकाश यादव, एचसी दिनेश कुमार, कांस्टेबल राकेश मोड़सरा, अशोक देशवाल, मयंक सांगवान, महेंद्र कुमार, रोहिताश, महेश कुड़ी आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details