खेतड़ी. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने बुधवार को खेतड़ी सब जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बंदियों की तलाशी लेकर जेलर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. एसडीएम जय सिंह चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश की जेलों की तलाशी को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है. उसी अभियान के तहत पुलिस व प्रशासन की टीम ने खेतड़ी सब जेल का औचक निरीक्षण किया.
खेतड़ी सब जेल में वर्तमान में 43 बंदी मौजूद हैं. इस दौरान टीम की ओर से जेल में बंद कैदियों की तलाशी ली गई. वहीं बैरक की भी सघन जांच की गई. उन्होंने बताया कि वारदातों पर रोक लगाने को लेकर राज्य सरकार की ओर से अपराधियों पर लगाम कसने के लिए जेलों का निरीक्षण करवाया जा रहा है. जिस पर जेल का औचक तरीके से निरीक्षण कर जांच की गई. इस दौरान खेतड़ी सब जेल में जांच में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु सामने नहीं आई. इस दौरान एसडीएम ने जेलर को जेल की व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार लाने व बंदियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए.