सूरजगढ़ (झुंझुनू).कोविड 19 महामारी काल के दौरान पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई है. पुलिसकर्मियों ने कोरोना वॉरियर्स बनकर जान की परवाह किए बगैर आमजन की रक्षा और सुरक्षा के लिए काम किया है. जिसके बाद आमजन के दिलों में खाखी का मान बढ़ा है. वहीं झुंझुनू जिले की सूरजगढ़ थाना पुलिस ने भी कोविड 19 के संकट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अच्छे कार्य किए है. ऐसे में सूरजगढ़ थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने अपने साथी पुलिसकर्मियों का सम्मान किया.
गुरुवार को थाना परिसर थानाधिकारी ने कोविड-19 के संकट में अहम रोल अदा करने वाले साथी पुलिसकर्मियों का सम्मान किया. थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने साथी पुलिसकर्मियों का सम्मान करते हुए उन्हें वर्दी के साथ साथ जूते भी भेंट किए. इस दौरान थाने में गुरुवार को राजस्थान का पारंपरिक त्यौहार तीज महोत्सव का अभी आयोजन हुआ.
ये पढ़ें:राजसमंद: देवगढ़ अस्पताल को मिली सौगात, सालों से खाली पदों पर 7 नए डॉक्टर्स को मिली नियुक्ति