सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ पुलिस ने मंगलवार को आबकारी मामलों में जब्त सैकड़ों लीटर शराब को कोर्ट के आदेशों के बाद आबकारी अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके साथ ही आबकारी के दर्ज 30 मुकदमों के मालखाने का निस्तारण भी किया गया है.
बता दें कि सूरजगढ़ पुलिस की ओर से पिछले कुछ वर्षों में अवैध शराब कारोबारियों पर काफी कार्रवाइयां की गई थी. जिसमें दर्ज 30 मुकदमों में करीब दो हजार दो सौ लीटर अंग्रेजी और देशी शराब थाने के मालखाने में पड़ी थी.
थाने के मालखाने में पड़ी शराब को नष्ट कर मुकदमों के निस्तारण के लिए पुलिस ने न्यायालय का सहारा लिया. जिसके बाद न्यायालय ने आदेश देते हुए जब्त शराब को नष्ट करने के आदेश पुलिस को दिए.