सूरजगढ़ (झुंझुनू).नगर पालिका के परिणाम रविवार को आए हैं. बरासिया कॉलेज परिसर में हुई मतगणना के बाद शहर की राजनीति में एक बार फिर निर्दलियों का वर्स्चव नजर आया. पिछले दो चुनावों की भांति ही इस बार भी बोर्ड गठन में निर्दलियों की बड़ी भूमिका रहेगी. परिणामों की घोषणा के बाद 25 वार्डों वाली नगर पालिका में किसी भी दल का स्पष्ट बहुमत नहीं आया. यहां कांग्रेस को 7 सीटों पर तो भाजपा को 6 सीटों पर ही जीत नसीब हो पाई है.
12 वार्डों में निर्दलिय प्रत्याशियों ने दोनों दलों के प्रत्याशियों को मात देते हुए जीत हासिल की है. वार्ड 4 की मतगणना के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश शर्मा और भाजपा प्रत्याशी शंकरलाल शर्मा दोनों को 214-214 मत प्राप्त होने पर मुकाबला टाई हो गया है. उसके बाद निर्वाचन अधिकारी अभिलाषा सिंह ने एक छोटे बच्चे से पर्ची के जरिए लॉटरी खुलवाई है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश शर्मा विजयी रहे.