राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: कोरोना से जंग जीतने में कामयाब सूरजगढ़, लॉकडाउन 3.0 के लिए तैयार - सूरजगढ़ खबर

झुंझुनू का सूरजगढ़ कोरोना से जंग में अबतक कामयाब रहा है. रविवार को खत्म होने वाले लॉकडाउन 2.0 के बाद अब जिला प्रशासन नई तयारियों के साथ लॉकडाउन 3.0 में कोरोना से जंग लड़ेगा.

सूरजगढ़ में लॉकडाउन 3.0,  Lockdown 3.0 in Surajgarh
सूरजगढ़ में लॉकडाउन 3.0

By

Published : May 3, 2020, 8:03 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड-19 के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन का दूसरा पार्ट रविवार को समाप्त हो रहा है. झुंझुनू का सूरजगढ़ उपखंड, अधिकारी अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में अभी तक दोनों लॉकडाउन में कोरोना की जंग जीतने में कामयाब रहा है.

लॉकडाउन और 2.0 की सफलता से उत्साहित सूरजगढ़ प्रशासन सोमवार से शुरू होने वाले लॉकडाउन पार्ट 3.0 में दोनों लॉकडाउन की भांति ही सफलता अर्जित करने का प्रयास करेगा. सरकार की ओर से लॉकडाउन 3.0 में काफी रियायतें दी गई हैं. इन्हीं रियायतों के तहत बाहर दूसरे प्रदेशों में रह रहे लोगों का भी अपने घरों में आना शुरू हो गया है.

लॉकडाउन 3.0 के लिए तैयार सूरजगढ़

सूरजगढ़ उपखंड हरियाणा सीमा से लगता क्षेत्र है. जिसके कारण दिल्ली, हरियाणा और यूपी से आने वाले लोगों के लिए राजस्थान में आने का यह मुख्य मार्ग है. ऐसे में इन सीमाओं पर प्रशासन की ओर से बेहतर सर्तकता और चौकसी बरती जा रही है. सूरजगढ़ उपखंड के पिलोद बॉर्डर, पीपली बॉर्डर लगी चौकियों के पास ही ट्रांजिस्ट कैंप लगाए गए है.

पढ़ें:आपसी कहासुनी में BSF हवलदार ने SI को मारी गोली, उसके बाद की आत्महत्या

उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह, डीवाईएसपी आरपी शर्मा, तहसीलदार बंशीधर योगी, नायब तहसीलदार सतीश राव और नीरजा कुमारी ने बॉर्डर इलाके में बनाए गए ट्रांजिस्ट कैंपों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों और मेडिकल टीमों को आवश्यक निर्देश दिए.

चिड़ावा में हुआ कोरोना योद्धाओं का सम्मान

चिड़ावा (झुंझुनूं). जिले के चिड़ावा कस्बे में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा की अगुवाई में कस्बे के कबूतरखाना पुराना बस स्टैंड पर पुष्प वर्षा और तालियों के साथ स्वागत किया गया.

चिड़ावा में हुआ कोरोना योद्धाओं का सम्मान

इस दौरान लॉकडाउन की पालना करते हुए उचित दूरी बनाकर पुष्प की वर्षा की गई और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया. इसके बाद पिलानी रोड स्थित श्रीधर यूनिवर्सिटी में भी पूर्व प्रधान की अगुवाई में चिकित्सकों का सम्मान किया गया.

पढ़ें:राज्य सरकार प्रवासियों को हवाई जहाज से लाने की डिमांड भी कर सकती है: सांसद राहुल कस्वां

वहीं चिड़ावा पुलिस प्रशासन की ओर से कस्बे भर में फ्लैग मार्च निकाला गया. साथ ही चिड़ावा की जनता से लॉकडाउन की पालना की अपील की गई. चिड़ावा डीवाईएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा की अगुवाई में निकले फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से घरों में रहने और लॉकडाउन की पालना का संदेश दिया. इस दौरान चिड़ावा थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण सैनी के अलावा पुलिस जाप्ता मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details