सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड-19 के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन का दूसरा पार्ट रविवार को समाप्त हो रहा है. झुंझुनू का सूरजगढ़ उपखंड, अधिकारी अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में अभी तक दोनों लॉकडाउन में कोरोना की जंग जीतने में कामयाब रहा है.
लॉकडाउन और 2.0 की सफलता से उत्साहित सूरजगढ़ प्रशासन सोमवार से शुरू होने वाले लॉकडाउन पार्ट 3.0 में दोनों लॉकडाउन की भांति ही सफलता अर्जित करने का प्रयास करेगा. सरकार की ओर से लॉकडाउन 3.0 में काफी रियायतें दी गई हैं. इन्हीं रियायतों के तहत बाहर दूसरे प्रदेशों में रह रहे लोगों का भी अपने घरों में आना शुरू हो गया है.
सूरजगढ़ उपखंड हरियाणा सीमा से लगता क्षेत्र है. जिसके कारण दिल्ली, हरियाणा और यूपी से आने वाले लोगों के लिए राजस्थान में आने का यह मुख्य मार्ग है. ऐसे में इन सीमाओं पर प्रशासन की ओर से बेहतर सर्तकता और चौकसी बरती जा रही है. सूरजगढ़ उपखंड के पिलोद बॉर्डर, पीपली बॉर्डर लगी चौकियों के पास ही ट्रांजिस्ट कैंप लगाए गए है.
पढ़ें:आपसी कहासुनी में BSF हवलदार ने SI को मारी गोली, उसके बाद की आत्महत्या
उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह, डीवाईएसपी आरपी शर्मा, तहसीलदार बंशीधर योगी, नायब तहसीलदार सतीश राव और नीरजा कुमारी ने बॉर्डर इलाके में बनाए गए ट्रांजिस्ट कैंपों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों और मेडिकल टीमों को आवश्यक निर्देश दिए.