राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरजगढ़: बैंक का ATM ले उड़े बदमाश, 22 लाख 46 हजार रूपये का कैश साफ...एक पखवाड़े में चौथी वारदात, CCTV फुटेज में दिखे बदमाश - lakh of cash

झुंझुनू (Jhunjhunu) जिले के सूरजगढ़ (Surajgarh)में बदमाशों ने ATM ही साफ कर दिया. बीते 15 दिनों में ये चौथी वारदात है और पिछली बार की तरह ही अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. बदमाशों ने सूरजगढ़ (Surajgarh) के मंडी क्षेत्र में लगे एसबीआई बैंक (SBI) के एटीएम (ATM) से 22 लाख कैश पार कर लिया.

मंनन
ंमन

By

Published : Sep 28, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 2:37 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू ): राजस्थान के अंतिम छोर पर हरियाणा सीमा पर बसे झुंझुनू (Jhunjhunu) जिले के सूरजगढ़ (Surajgarh) क्षेत्र में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं. बदमाश एक के बाद एक बड़ी वारदात कर रहे हैं. लेकिन पुलिस के हाथ खाली है. बदमाशों ने बीती रात सूरजगढ़ (Surajgarh) शहर में मंडी क्षेत्र में लगे एसबीआई बैंक (SBI) के एक एटीएम को उखाड़ लिया.

बैंक का ATM ले उड़े बदमाश

यह भी पढ़ें-सीकरः कपड़ा शोरूम के मालिक पर फायरिंग, CCTV फुटेज में कैद वारदात

15 दिन में चौथी बार

बॉर्डर इलाके में एक पखवाड़े में यह लगातार चौथी वारदात है. जिसमें बदमाशों ने बैंक एटीएम (Bank ATM) को निशाना बनाया है. सूचना के बाद सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. मौका मुआयना किया. आसपास के इलाकों में नाकाबंदी भी करवाई. इसके बाद चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा मौके पर पहुंचे. आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) भी खंगाले जा रहे हैं.

सुबह चला पता

वारदात का पता अल सुबह लगा. जब लोग इसके पास से निकले. एटीएम (ATM) टूटा हुआ था. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. सूरजगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंचने पर एटीएम (ATM) पूरी तरह से उखड़ा हुआ था. बैंक एटीएम (Bank ATM) के मैनेजर से मिली जानकारी के अनुसार एटीएम (ATM) में करीब 22 लाख 46 हजार रुपये कैश थे. लास्ट ट्रांजिक्शन (Last Transaction) भी शाम सात बजे का है.

पुलिस का दावा- क्रैक करने के नजदीक

डीएसपी सुरेश शर्मा ने बताया कि सूरजगढ़ थाना इलाके में पहले भी वारदात हुई है. पुलिस इस गैंग के काफी नजदीक पहुंच चुकी है. जल्दी ही ने पकड़ लिया जाएगा. हालांकि दावों का असर बदमाशों पर हो रहा हो ऐसा दिख नहीं रहा है.

इधर ध्यान देने वाली बात ये भी है, कि बॉर्डर एरिया का फायदा उठा शायद बदमाश लगातार बेखौफ वारदातें कर रहे हैं. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लुटेरे पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. इससे पहले बदमाश पिलोद, बुहाना और बलौदा में वारदात कर चुके है इन स्थानों पर एटीएम से बदमाश करीब 67 लाख रूपये की राशि लूट कर फरार हो चुके हैं.

Last Updated : Sep 28, 2021, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details