राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: CHC में कैंप लगाकर सुपर स्प्रेडर्स सहित 250 लोगों के लिए सैंपल

झुंझुनू के सिंघाना में जिला कलेक्टर ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि 3 दिन बाजार बंद करके व्यापारी और गाड़ी चालक सहित जो भी सुपर स्प्रेडर हैं, उनके सैंपल लेकर कोरोना जांच करवाई जाए. जिसके बाद जांच के लिए सिंघाना सीएचसी में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 250 लोगों के सैंपल लिए गए.

कर्फ्यू में बंद रहा सिंघाना,  झुंझुनू में कोरोना,  सिंघाना चिकित्सा विभाग,  सिंघाना सीएचसी में शिविर,  jhunjhunu news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  curfew in jhunjhunu
कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए

By

Published : Aug 26, 2020, 9:01 PM IST

सिंघाना (झुंझुनू).जिले के सिंघाना में एक ही परिवार के 14 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया गया था. कर्फ्यू के दूसरे दिन कस्बे के बाजार पूरी तरह बंद रहे. चिकित्सा विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष कैंप लगाकर सुपर स्प्रेडर और आम लोगों के कोरोना जांच के नमूने लिए गए . साथ ही पॉजिटिव मिले लोगों के 2 किलोमीटर के क्षेत्र में चिकित्सा विभाग ने सर्वे किया.

सीएचसी प्रभारी डॉ. रामकला यादव ने बताया कि सिंघाना में कोरोना वायरस के 23 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने 27 अगस्त तक कस्बे में कर्फ्यू लगा रखा है. साथ ही और लोगों की जांच के लिए सिंघाना सीएचसी में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 250 के लगभग लोगों के सैंपल लिए गए.

पढ़ेंः एक परिवार के 14 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सिंघाना में प्रशासन ने लगाया 3 दिन का कर्फ्यू

बनवास और हुक्मा की ढाणी के बाजार में भी लगाया कर्फ्यू-

सिंघाना से सटे बनवास और हुक्मा की ढाणी के बाजार में जिला कलेक्टर ने कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए थे. साथ ही लोगों की जान बचाने के लिए 3 दिन बंद करके सभी के सैंपल लेने के भी निर्देश दिए गए थे. जिला कलेक्टर ने कस्बे के नागरिकों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग करें, जिससे हम कोरोना से सुरक्षित रहें.

जानकारी के अनुसार कर्फ्यू के दौरान सिंघाना तो बंद था लेकिन सर्किल और पत्थर मंडी खुली थी. जिसको लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर ने आदेश कर खेतड़ी नगर थाना अधिकारी को सर्किल स्थित फल मार्केट और होटल बंद कराने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details