झुंझुनू.कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. चिकित्सा विभाग ने कम्युनिटी स्प्रेड रोकने के लिए सुपर स्प्रेडरों के सैंपल लेने का निर्णय लिया है. जिला कलेक्टर यूडी खान ने इस संबंध में चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए. अब जिले में 1 अगस्त से सुपर कोरोना स्प्रेडरों के 180 सैंपल लिए जाने का टारगेट बनाया गया है. यह अभियान 10 दिन तक चलेगा.
हर ब्लॉक से 20 सैंपल कलेक्ट किए जाएंगे
जिला कलेक्टर यूडी खान ने बताया कि जिले में अब कोरोना का संक्रमण रोकने और के लिए सुपर कोरोना स्प्रेडरों के सैंपल लेने का निर्णय किया गया है. इसमें जिले के सभी 9 ब्लॉक में प्रतिदिन 20 सुपर कोरोना स्प्रेडरों के सैंपल कलेक्टर किए जायेंगे. इसके लिए 1 अगस्त से पहले हर ब्लॉक के लिए मेडिकल टीमों का गठन कर दिया जाएगा. यह टीमें प्रत्येक ब्लॉक में सुपर स्प्रेडर की पहचान कर उनके सैंपल लेने का काम करेंगी. इसके लिए सभी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है ताकि 1 अगस्त से ये काम युद्ध स्तर पर शुरू हो सके.