राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः अचानक हुई बारिश से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, फसलों को भी हुआ नुकसान - heavy rain in jhunjhunu

झुंझुनू में कोरोना के चार पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, जिले के कुछ क्षेत्रों में फिलहाल कर्फ्यू भी लगा हुआ है. इस बीच अचानक शाम को बिगड़े मौसम ने हालात और खराब कर दिए. तेज हवा के साथ आई बारिश ने जहां एक तरफ किसानों की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा है तो साथ ही शहर के क्षेत्रों में भी कीचड़ के साथ-साथ पानी भर गया.

heavy rain in jhunjhunu, corona infection in jhunjhunu, झुंझुनू में बारिश
कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा

By

Published : Mar 25, 2020, 9:35 PM IST

झुंझुनू.जिले में अचानक शाम को मौसम की पलटी ने अंधेरा कर दिया और तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हुई. हवाओं के साथ आए इस तूफान ने शहर में लगे बोर्डो को भी उखाड़ डाला. वहीं इन बोर्डों की वजह से कई गाड़ियों के शीशे भी फूट गए. इसके साथ ही छोटे आकार के ओले भी पड़े लेकिन इस वजह से नुकसान नहीं हुआ. दिन में कड़ी तेज धूप पड़ रही थी, लेकिन शाम को इस मौसमी बदलाव ने ग्रामीण क्षेत्रों में कई पेड़ भी उखाड़ दिए.

कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा

कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा

ऐसे बिन मौसम तेज बरसात के कारण तापमान में अचानक गिरावट भी आई है. जिससे जिले भर में मौसम ठंडा हो गया है. ठडें मौसम में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ऐसे में मौसमी बिमारियां भी होती है. जिससे बचना वर्तमान परिस्थितियों में अति आवश्यक है. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया है.

ये पढ़ें.झुंझुनू: एसडीएम ने किया खेतड़ी अस्पताल का औचक निरीक्षण, सामान्य बीमारी के मरीजों की कराई छुट्टी

खड़ी फसल को हुआ ज्यादा नुकसान

अभी फिलहाल शेखावाटी क्षेत्र में रबी की फसल की कटाई का काम चल रहा है.ऐसे में जहां पर कटाई हो चुकी है, वहां तो कम नुकसान हुआ है. लेकिन जो फसल पक चुकी है और किसान अभी तक कटाई नहीं कर पाए हैं. उन फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है, फसलें जमीन पर पसर गई हैं. इसमें अभी गेहूं की फसल पूरी तरह से नहीं काटी है. हालांकि सरसों की कटाई लगभग किसान पूरी कर चुके हैं. ऐसे में उनको त्रिपाल या अन्य चादरों से ढक कर किसानों ने अपनी कटी हुई फसलों को बारिश से बचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details