झुंझुनू.जिले में अचानक शाम को मौसम की पलटी ने अंधेरा कर दिया और तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हुई. हवाओं के साथ आए इस तूफान ने शहर में लगे बोर्डो को भी उखाड़ डाला. वहीं इन बोर्डों की वजह से कई गाड़ियों के शीशे भी फूट गए. इसके साथ ही छोटे आकार के ओले भी पड़े लेकिन इस वजह से नुकसान नहीं हुआ. दिन में कड़ी तेज धूप पड़ रही थी, लेकिन शाम को इस मौसमी बदलाव ने ग्रामीण क्षेत्रों में कई पेड़ भी उखाड़ दिए.
कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा
ऐसे बिन मौसम तेज बरसात के कारण तापमान में अचानक गिरावट भी आई है. जिससे जिले भर में मौसम ठंडा हो गया है. ठडें मौसम में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ऐसे में मौसमी बिमारियां भी होती है. जिससे बचना वर्तमान परिस्थितियों में अति आवश्यक है. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया है.