राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में यहां गहलोत सरकार पर भड़का पंचायत सहायक संघ...लगाया ये गंभीर आरोप - Lok Sabha Elections

झुंझुनूं. जिले में राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ ने वर्तमान सत्ता पर वादा खिलाफी के आरोप लगाए हैं. ऐसे सरकार से नाराज पंचायत सहायक संघ के लोगों ने आक्रोश रैली निकाली है. साथ ही जल्द मांगे पूरी नहीं होने पर जयपुर में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

पंचायत सहायक संघ की रैली

By

Published : Mar 7, 2019, 7:49 PM IST

झुंझुनूं. जिले में राजस्थान विद्यार्थी संघ ने गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली. संघ के लोगों ने यह रैली सरकार की ओर से किए गए वादों को याद दिलाने के लिए निकाली. साथ ही जल्द से जल्द मांगे नहीं माने जाने पर बड़े आंदोलन के साथ-साथ कांग्रेस की लोकसभा चुनाव में बुरी हालत किए जाने की चेतावनी दी है.

पंचायत सहायक संघ की रैली

झुंझुनूं में राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ की ओर से गुरुवार को गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली गई. जिसके माध्यम से पंचायत सहायक संघ के लोगों ने सरकार को अपनी मांगे पुरी नहीं होने पर आक्रोष जताया. इस दौरान विद्यार्थी मित्रों ने वर्तमान सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता में आने से पहले सरकार ने उनसे जो वादे किए थे, वह उससे मुकर रही है.

वहीं, पंचायत संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण ने बताया कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वो उनको चैता देंगे. जिस तरह की हालत बीजेपी की विधानसभा चुनाव में हुई थी वैसी ही हालत कांग्रेस की भी आने वाले लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगी. साथ ही संघ के लोगों ने उनकी मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं किए जाने पर जयपुर में भी बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details