राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Student Union Election दो बहुओं ने स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय चुनाव को बनाया रोचक - Student Election Campaign in Jhunjhunu

स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव मामले में प्रत्याशियों व समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव में एक ही गांव की दो बहुओं में भी रोचक मुकाबला हो रहा है, जिसमें चिरानी गांव की दो बहुएं आमने सामने हैं. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ गांव-गांव जाकर प्रचार कर रही हैं.

Student Union Election
चिरानी गांव की दो बहुएं आमने सामने

By

Published : Aug 25, 2022, 7:59 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनूं).चिरानी गांव की दो बहुओं ने स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को रोचक बना दिया है. सुनीता गुर्जर एमएससी फाइनल की पढ़ाई कर रही हैं और चिरानी ससुराल है, जबकि पीहर बीलवा गांव है. बिलवा के पूर्व सरपंच महावीर गुर्जर की पुत्री हैं. वहीं, निशा सैनी बीए फाइनल में पढ़ाई कर रही हैं. चिरानी ससुराल है और खेतड़ी के वार्ड नंबर 21 की बेटी हैं. 26 अगस्त को चुनाव है, उससे पहले प्रत्याशी (Student Election Campaign in Jhunjhunu) मतदाताओं को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. छात्र-छात्राओं की मनवार भी खूब हो रही है. गाड़ियों के साथ भी प्रचार किया जा रहा है.

पुलिस ने निकाला कस्बे में फ्लैग मार्च : छात्र संघ चुनाव 2022 को लेकर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. खेतड़ी के राजकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को लेकर कस्बे में गुरुवार शाम को डीवाईएसपी राजेश कसाना, थाना अधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान राजेश कसाना ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में फ्लैग मार्च निकाला गया है.

पढ़ें :ABVP ने जारी किया मेनिफेस्टो, राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कराने समेत 25 बिंदू शामिल

वहीं, चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. जिले की सबसे ज्यादा विद्यार्थियों वाली खेतड़ी कॉलेज के चुनाव को लेकर (Swami Vivekanand Government College Khetri) 6 एसएचओ व 110 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. बैरिकेडिंग लगाकर मतदाताओं व प्रत्याशियों पर पुलिसकर्मी सुबह से ही नजर रखेंगे.

गौरतलब है कि 2013 के छात्र संघ चुनाव में हुए झगड़े के बाद से विधानसभा चुनाव की भी तस्वीर बदल गई थी. प्राचार्य महिपाल सिंह ने बताया कि खेतड़ी के राजकीय महाविद्यालय में करीब 2200 विद्यार्थी अलग-अलग प्रत्याशियों के लिए मतदान करेंगे. विश्वविद्यालय की गाइडलाइन के अनुसार कल भी विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित किए जाएंगे. उसके बाद वह अपना मतदान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details