खेतड़ी (झुंझुनूं).चिरानी गांव की दो बहुओं ने स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को रोचक बना दिया है. सुनीता गुर्जर एमएससी फाइनल की पढ़ाई कर रही हैं और चिरानी ससुराल है, जबकि पीहर बीलवा गांव है. बिलवा के पूर्व सरपंच महावीर गुर्जर की पुत्री हैं. वहीं, निशा सैनी बीए फाइनल में पढ़ाई कर रही हैं. चिरानी ससुराल है और खेतड़ी के वार्ड नंबर 21 की बेटी हैं. 26 अगस्त को चुनाव है, उससे पहले प्रत्याशी (Student Election Campaign in Jhunjhunu) मतदाताओं को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. छात्र-छात्राओं की मनवार भी खूब हो रही है. गाड़ियों के साथ भी प्रचार किया जा रहा है.
पुलिस ने निकाला कस्बे में फ्लैग मार्च : छात्र संघ चुनाव 2022 को लेकर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. खेतड़ी के राजकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को लेकर कस्बे में गुरुवार शाम को डीवाईएसपी राजेश कसाना, थाना अधिकारी विनोद सांखला के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान राजेश कसाना ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में फ्लैग मार्च निकाला गया है.