सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड संक्रमण की दूसरी लहर के आने के बाद प्रदेश बेकाबू हो रहे हालातो पर नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लागू जन अनुशासन पखवाड़े में बॉर्डर को सील कर निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक के निर्देशों के बाद झुंझुनू जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान भी जिले से जुडी हरियाणा सीमा को लेकर विशेष चौकसी बरतते दिखाई दे रहे हैं.
हरियाणा बॉर्डर की चौकियों पर सख्ती पढ़ें:ऑक्सीजन पर सियासत में मंत्री कैलाश चौधरी भी कूदे, कहा- CM गहलोत इसमें भी राजनीति कर रहे हैं
मंगलवार को जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने हरियाणा सीमा पर बसे सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र की पीपली और पिलोद गांव की बॉर्डर चौकियों का निरिक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने बॉर्डर चौकियों के निरिक्षण के दौरान वहां की व्यवस्थाओं के साथ वाहनों के आवागमन के संबंध में चौकी पर तैनात कर्मचारियों से जानकारी ली. इस दौरान मौजूद कर्मचारियों को जिला कलेक्टर ने हरियाणा की ओर से आने वाले सभी निजी वाहनों को प्रवेश ना देने की हिदायत देते हुए वापस भेजने के निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर खान ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ही जिले में प्रवेश देने की बात कही. जिला कलेक्टर के निरिक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक विरेंद्र मीणा,एसडीएम अभिलाषा सिंह, डीवाईएसपी सुरेश शर्मा, तहसीलदार सतीश राव, थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा, पिलानी थानाधिकारी इन्द्रप्रकाश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.