झुंझुनू. जिला पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. चोरी की खबर मिलते ही पुलिस ने जाप्ते के साथ जिले में नाकेबंदी की, जिससे वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी जिले की सीमा पार नहीं कर पाया. इसके बाद नाकेबंदी के दौरान सदर थाने के आगे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं पुलिस ने बताया कि मंगलवर को ढिगाल की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को शक होने पर रोका गया. इसके बाद युवक से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुनिल पुत्र रामसिंह, उम्र 19 साल निवासी भराला, थाना सदर नीमकाथाना, जिला सीकर होना बताया. फिर युवक से बाइक के कागजात और लाइसेंस के बारे में पूछा गया, तो उसने इसका जवाब नहीं दिया. इसके बाद युवक की तलाशी ली गई, तो युवक के पास एक प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात और नगद रुपए मिले.
नाकेबंदी के दौरान चोरी के गहने और नगदी बरामद और आरोपी गिरफ्तार पढ़ें:डेयरी को चोरों ने बनाया निशाना, दूध, मक्खन और चीज के पैकेट भी उड़ा ले गए
वहीं पुलिस ने नगद और जेवरात के बार में युवक से पूछा, तो युवक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद सामान चोरी का प्रतीत होने पर थैली को चेक किया गया, तो 2 लाख 43 हजार 507 रुपए नगद और 7 लाख रुपए के करीब सोने चांदी के जेवरात मिले. इसके बाद युवक को धारा 102 सीआरपीसी के नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें-55 लाख के आभूषण चोरी की घटना को पंजाब-हरियाणा के गिरोह ने दिया था अंजाम, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
परिवादी रामकुमार सिंह पुत्र अमर सिंह, गांव पोस्ट बीअसर, तहसील और जिला झुंझुनू नामक युवक ने सदर थाना में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें परिवादी ने 2 लाख 43 हजार 507 रुपए नगद और 7 लाख रुपए नगदी और पत्नी के सोने के जेवरात, जिसमें एक सोने की आड़, पूंची बगड़ी, दो अंगूठी, दो मंगलसूत्र, तीन जोड़ी छोटा टॉप्स और एक चांदी का सिक्का था, उसे चोरों ने चोरी कर भाग गया. वहीं थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट और पुलिस की निगरानी में रखे सुनील से जब्त की गई नगद और जेवरात एक जैसा पाया गया है.