राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने ऐसा क्या कह दिया कि लोग ट्रोल करने लगे... - MP narendra khichad trolled on social media

सांसद नरेंद्र खीचड़ का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है. बता दें कि इससे पहले भी सांसद कई बार विवादित बयान दे चुके हैं.

statement of MP narendra khichad  MP narendra khichad trolled on social media  narendra khichad is being trolled
सांसद नरेंद्र खीचड़ की सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

By

Published : Apr 20, 2020, 10:06 AM IST

Updated : Apr 20, 2020, 11:14 AM IST

झुंझुनू. सांसद नरेंद्र खीचड़ एक बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल, सांसद से लॉकडाउन के दौरान झुंझुनू की जनता के लिए अपील के बारे में पूछा गया तो उन्होंने लॉकडाउन को डाउनलोड कर दिया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने जो डाउनलोड किया है, वह काबिले तारीफ है.

सांसद नरेंद्र खीचड़ की सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

कुछ लोग कहते हैं कि डाउनलोड से कुछ नहीं होगा. लेकिन सही बात तो यह है कि इसका उपचार ही डाउनलोड है. इसमें एक बार तो यह कहा जा सकता है कि सांसद की जुबान फिसल गई होगी. लेकिन उन्होंने अपने 18 सेकेंड की बातचीत में तीन बार लॉकडाउन की जगह डाउनलोड शब्द का प्रयोग कर दिया.

यह भी पढ़ेंःमॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल

सांसद का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोग कहने लगे कि सांसद को डाउनलोड और लॉकडाउन में भी कुछ फर्क नजर नहीं आ रहा है. यहां तक कि कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि जुबान फिसलने के मामले में सांसद नरेंद्र खीचड़ झुंझुनू के राहुल गांधी हैं.

पहले भी देते रहे विवादित बयान...

झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़ अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते रहे हैं और इससे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान यह भी कहा था कि 2 पेग लगाओ और 5 वोट जोड़ो. इसके बाद चुनाव में विजय होने के बाद उन्होंने यह भी विवादित बयान दिया कि शराब पिलाकर भी सांसद बना जा सकता है और मैं बन गया हूं.

झुंझुनू में तो मैं ही हूं पार्टी...

उन्होंने गत दिनों ही यह कहकर भी पार्टी में सनसनी फैला दी थी कि झुंझुनू में तो मैं ही पार्टी हूं और यहां मेरे हिसाब से ही टिकट तय होते हैं. यह विधानसभा चुनाव के दौरान की बात थी और जब उनके पुत्र अतुल कुमार खीचड़ मंडावा विधानसभा से टिकट के दावेदार थे. हालांकि बाद में उनका टिकट कट गया था.

Last Updated : Apr 20, 2020, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details