झुंझुनू. सांसद नरेंद्र खीचड़ एक बयान के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल, सांसद से लॉकडाउन के दौरान झुंझुनू की जनता के लिए अपील के बारे में पूछा गया तो उन्होंने लॉकडाउन को डाउनलोड कर दिया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने जो डाउनलोड किया है, वह काबिले तारीफ है.
कुछ लोग कहते हैं कि डाउनलोड से कुछ नहीं होगा. लेकिन सही बात तो यह है कि इसका उपचार ही डाउनलोड है. इसमें एक बार तो यह कहा जा सकता है कि सांसद की जुबान फिसल गई होगी. लेकिन उन्होंने अपने 18 सेकेंड की बातचीत में तीन बार लॉकडाउन की जगह डाउनलोड शब्द का प्रयोग कर दिया.
यह भी पढ़ेंःमॉडिफाइड लॉकडाउन : कुछ छूट के साथ रहेगी बेहद सख्ती, मास्क नहीं लगाया तो हो सकती है जेल
सांसद का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोग कहने लगे कि सांसद को डाउनलोड और लॉकडाउन में भी कुछ फर्क नजर नहीं आ रहा है. यहां तक कि कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि जुबान फिसलने के मामले में सांसद नरेंद्र खीचड़ झुंझुनू के राहुल गांधी हैं.