झुंझुनू.उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा है कि कलराज मिश्र ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जो गलत राजनीति करे. उन्होंने कहा कि वे मिश्र को अच्छे से जानते हैं और मिश्र जब आगरा के जिलाध्यक्ष हुआ करते थे, तब चौधरी उनकी टीम में शामिल थे.
राज्यमंत्री चौधरी उदय भान सिंह ने कहा कि वे विचारों से ओत प्रोत व्यक्ति हैं. इसलिए ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएंगे, जिससे पद की मर्यादा को ठेस पहुंचे. चौधरी उदयभान झुंझुनू में कार्यकर्ताओं से मिलने आए हुए थे.
राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह का बयान... खुद की फूट का ठीकरा दूसरों के माथे
चौधरी उदय भान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में खुद में आपसी फूट है और इस वजह से सरकार के हालात ऐसे हो गए हैं. ऐसे में कभी तो भारतीय जनता पार्टी पर तो कभी अन्य संवैधानिक पदों पर बैठे हुए नेताओं पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं, जो कि सर्वथा बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि राजस्थान से लगती हुई उनके विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी की बड़ी सीमा है. इसलिए दोनों राज्यों का आपस में एक रिश्ता है. मजदूरों के वापस लौटने के दौरान कांग्रेस ने ही राजनीति की थी. अन्यथा उनके विधानसभा क्षेत्र में लगातार रसोईया चल रही थी और मजदूरों को कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही थी.
यह भी पढ़ेंःझुंझुनूः कांग्रेसियों ने विधायक बृजेन्द्र ओला की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ
चौधरी उदयभान ने कहा कि वे झुंझुनू की सूरजगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी का प्रचार करने के लिए यहां आए थे. जब भाजपा के वरिष्ठ नेता दिगंबर सिंह ने यहां पर चुनाव लड़ा था. ऐसे में उस समय लंबे समय तक रुकने की वजह से कार्यकर्ताओं से स्नेह हो गया था और इसलिए वे एक बार वापस झुंझुनू कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आए हुए हैं.