राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: राजस्थान संत समिति इकाई के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन

झुंझुनू के उदयपुरवाटी कस्बे के पास प्राचीन शिव मंदिर में अखिल भारतीय संत समिति की राजस्थान इकाई के प्रदेश स्तरीय संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में प्रदेश भर से संत उपस्थित रहें. सम्मेलन में संत महात्माओं की दशा और दिशा पर चिंतन किया गया. वहीं, राष्ट्र रक्षा, गौ रक्षा और धर्म रक्षा पर विचार विमर्श किया गया.

Sant Samiti conference organized in Udaipurwati, उदयपुरवाटी में संत समिति का सम्मेलन

By

Published : Sep 13, 2019, 11:54 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू).जिले के उदयपुरवाटी कस्बे के पास कोट बांध पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में अखिल भारतीय संत समिति की राजस्थान इकाई के प्रदेश स्तरीय संत सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में प्रदेश भर से संत आए. सम्मेलन में वर्तमान समय में संतो की दशा-दिशा के उपर चर्चा किया गया.

इस दौरान अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री दंडि स्वामी, जितेन्द्र नंद सरस्वती, वैदेही बल्लाचार्य, संगठन मंत्री राधे बाबा, निर्मोही संत रामस्वरूप दास, भीलवाड़ा से दीपकपुरी सैकड़ों संत महात्मा उपस्थित रहें. जिसमें संत महात्माओं की दशा व दिशा पर चिंतन किया गया. साथ ही संगठन के बारे में चर्चा की गई. प्रदेशभर से आए संत महात्माओं का सम्मान किया गया.

राजस्थान संत समिति का सम्मेलन

ये पढें: क, ख, ग, पर बोले यूपी वाले गाय हमारी माता है, हमको कुछ नहीं आता है

वहीं, देश की वर्तमान पर राष्ट्र रक्षा, गौ रक्षा और धर्म रक्षा पर विचार विमर्श किया गया है. इस दौरान मठ मंदिरों की रक्षा किस प्रकार हो, सरकारी अधिकरण किस प्रकार हो इन विषयों पर भी चर्चा की गई. आगामी बैठक में संत महात्माओं की ओर से सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा. वहीं, संतो ने बताया कि संत महात्माओं की इकाई गांव, जिले में जाकर राष्ट्र के प्रति संत महात्माओं को समर्पित होने लिए कहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details