राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावटी के सट्टा बाजार का नया भाव, झुंझुनू में तीनों बोर्ड Congress को

शेखावाटी के सट्टा बाजार देश के बड़े बाजारों में से एक माना जाता है और सटोरियों के घूम-घूमकर डाटा लेने की वजह से उनके आंकड़े काफी हद तक सटीक भी माने जाते हैं. ऐसे में मतदान के बाद यहां के सट्टा बाजार में नगर निकाय चुनाव के नए भाव खोल दिए हैं.

सट्टा बाजार के नए भाव, Speculative market of Shekhawati released new prices, नगर निकाय चुनाव 2019, झुंझुनू न्यूज, jhunjhunu latest news

By

Published : Nov 18, 2019, 11:18 AM IST

झुंझुनू.नगर निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद शेखावाटी के सट्टा बाजार ने नए-नए भाव खोल दिए हैं और बाजार के हिसाब से तीनों बोर्ड कांग्रेस के खाते में जाते दिखाई दे रहे हैं. झुंझुनू नगर परिषद की यदि बात करें तो 60 वार्डों में से सट्टा बाजार कांग्रेस को 23 से 26 सीटें देता दिखाई दे रहा है.

शेखावाटी के सट्टा बाजार ने जारी किये नए भाव

वहीं सट्टा बाजार के हिसाब से भाजपा को बमुश्किल 14 से 15 सीटें हासिल हो रही हैं. ऐसे में यह तो तय है कि सारा दारोमदार निर्दलीय प्रत्याशियों पर रहेगा. लेकिन कांग्रेस की सीटें ज्यादा आने की वजह से उन्हें कम ही निर्दलीयों का सहारा लेना पड़ेगा और इस वजह से यह बोर्ड सट्टा बाजार कांग्रेस के खाते में दे रहा है. हालांकि यह भी तय है कि दोनों ही पार्टियां सभापति का चुनाव जरूर लड़ेंगी और ऐसे में निर्दलियों की पूछ होना स्वभाविक है.

यह भी पढे़ं : जस्टिस एसए बोबडे ने 47वें CJI के तौर पर शपथ ली

बिसाऊ और पिलानी भी कांग्रेस को

वहीं 35 सीटों वाली पिलानी नगर पालिका और 25 सीटों वाली बिसाऊ नगर पालिका भी सट्टा बाजार के हिसाब से कांग्रेस के खाते में जाती दिखाई दे रही है. यहां पर सट्टा बाजार की ओर से सीटों के भाव तो नहीं खोले गए हैं, क्योंकि दोनों ही जगह पर पार्टियों ने केवल 20 प्रतिशत टिकट के दावेदार मैदान में उतारे हैं. लेकिन यहां पर कांग्रेस समर्थित ज्यादा निर्दलीय जीतने की स्थिति सट्टा बाजार को नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details