झुंझुनू.नगर निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद शेखावाटी के सट्टा बाजार ने नए-नए भाव खोल दिए हैं और बाजार के हिसाब से तीनों बोर्ड कांग्रेस के खाते में जाते दिखाई दे रहे हैं. झुंझुनू नगर परिषद की यदि बात करें तो 60 वार्डों में से सट्टा बाजार कांग्रेस को 23 से 26 सीटें देता दिखाई दे रहा है.
वहीं सट्टा बाजार के हिसाब से भाजपा को बमुश्किल 14 से 15 सीटें हासिल हो रही हैं. ऐसे में यह तो तय है कि सारा दारोमदार निर्दलीय प्रत्याशियों पर रहेगा. लेकिन कांग्रेस की सीटें ज्यादा आने की वजह से उन्हें कम ही निर्दलीयों का सहारा लेना पड़ेगा और इस वजह से यह बोर्ड सट्टा बाजार कांग्रेस के खाते में दे रहा है. हालांकि यह भी तय है कि दोनों ही पार्टियां सभापति का चुनाव जरूर लड़ेंगी और ऐसे में निर्दलियों की पूछ होना स्वभाविक है.