जयपुर. डीजीपी एमएल लाठर ने सभी रेंज आईजी को रेंज के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग जिलों में डिकॉय ऑपरेशन करने के निर्देश दिए गए हैं. डीजीपी के निर्देश पर रेंज आईजी जयपुर की स्पेशल टीम ने झुंझुनू जिले में डिकॉय ऑपरेशन किया गया. इस दौरान रात 8 बजे बाद अवैध रूप से शराब बिकती हुई मिलने पर 4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
इसके साथ ही पुलिस थाने की कार्यप्रणाली में भी अनेक तरह की अनियमितताएं पाई गई है. जिस पर विशेष टीम द्वारा एक रिपोर्ट तैयार कर आईजी ऑफिस में दी गई है. रेंज आईजी जयपुर एस सेंगाथिर ने बताया कि झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में रात 8 बजे बाद अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिस पर रेंज ऑफिस से एडिशनल एसपी और सब इंस्पेक्टर की एक टीम दबिश देने के लिए सूरजगढ़ भेजी गई. टीम ने चार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई और चारों ही स्थानों पर रात 8 बजे बाद अवैध रूप से शराब बिकती हुई पाई गई. जिस पर स्पेशल टीम ने सूरजगढ़ थाने में चार अलग-अलग प्रकरण दर्ज करवाए गए हैं.
डिकॉय ऑपरेशन के दौरान सूरजगढ़ थाने की कार्यप्रणाली में भी कई अनियमितताएं प्राप्त हुई हैं. जिसकी रिपोर्ट स्पेशल टीम द्वारा रेंज आईजी को सौंपी गई है और रेंज आई द्वारा वह रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय की विजिलेंस शाखा को भेजी गई है. वहीं रात 8 बजे बाद अवैध रूप से शराब बिकती हुई मिलने पर थानाधिकारी की अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त था पाई गई है जिस पर विजिलेंस शाखा द्वारा जांच की जा रही है.