झुंझुनू.भारत-चीन विवाद इन दिनों सुर्खियों में है. इस मुद्दे पर भारत में सियासी टकराव भी जारी है. यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद दोनों के बीच युद्ध भी हो जाए. इन सब के बीच लोग उन आर्मी जवानों के बारे में भूल गए हैं, जिन्होंने 1962 में चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया था. 1962 में भारत-चीन के बीच हुए युद्ध में भारतीय जवानों की शूरवीरता की कहानियों की भरमार है. इन्हीं में से आज हम आपको उस युद्ध में बतौर नायक पद पर काम करते हुए मैदान में दुश्मनों से दो-दो हाथ करने वाले रामनाथ झाझड़िया से मुलाकात करा रहे हैं. रामनाथ की जुबानी सुनिए और समझिए इस युद्ध में भारतीय लड़ाकों की शौर्य गाथा.
भारतीय थल सेना की 5 जाट बटालियन के योद्धा नायक रामनाथ झाझड़िया 85 साल के हैं. वे ऐसे जवान हैं जो भारत की ताकत हैं, जिनके दम पर भारत चीन के सामने सीना तान कर खड़ा है. नायक रामनाथ झाझड़िया ने भारत और चीन के मध्य हुआ सन 1962 का युद्ध लड़ा था. इसमें उनके कष्टों का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब बेस कैंप पर पहुंचने के बाद जूते निकाले तो उनकी उंगलियां जूतों के अंदर ही रह गई. इस युद्ध में उनके हाथों और पैरों की पूरी उंगलियां बर्फ में गल गई. इतना कष्ट सहने के बाद भी उन्होंने अपने इकलौते पुत्र महेन्द्र सिंह झाझड़िया को भी सेना में भेज दिया.
तीन पीढ़ियों की शान बनी आर्मी...
रामनाथ झाझड़िया बताते हैं कि उनका बेटा भारत-चीन बार्डर सहित सब जगह देश सेवा करने के बाद ऑनरेरी लेफ्टिनेंट से रिटायर्ड हो चुका है. अब उनका पोता विनित कुमार भी भारतीय थल सेना की उसी 5 जाट बटालियन में लेह क्षेत्र में तैनात है. हाल ही में जब चीन के साथ तनाव हुआ है, विनित कुमार की बटालियन को भी रेडी टू मूव का आर्डर हो चुका है और ऐसे में दादा नायक रामथान झाझड़िया कहते हैं कि पोते का फोन आया है कि इतिहास एक बार वापस अपने को नए तरीके से दोहराने जा रहा है. झाझड़िया बताते हैं कि देश प्रेम का जज्बा ना तो खुद के कष्टों से कम होता है और ना ही परिवार जनों के कष्टों से.