राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: ये काम किया तो खैर नहीं...मैदान में उतरीं 37 टीमें

झुंझुनू में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 24 जुलाई से 27 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए जिला कलेक्टर ने 37 टीमों का गठन किया है. यह टीम शहर और गांव में लोगों को मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना और सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर कार्रवाई करेगी.

Jhunjhunu news, Special campaign, prevention of corona
झुंझुनू में कोरोना रोकथाम के लिए विशेष अभियान

By

Published : Jul 24, 2020, 3:00 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ रहा है. इसको लेकर जिले में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और सार्वजनिक स्थल पर थूकने की रोकथाम के लिए 24 जुलाई से 27 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए जिला कलेक्टर की ओर से 37 टीमें गठित की गई हैं. यह टीमें सघन निरीक्षण करने और आवश्यकता अनुसार निवारक कार्रवाई करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में काम करेंगी.

झुंझुनू में कोरोना रोकथाम के लिए विशेष अभियान

पूरे जिले में होगी कार्रवाई...

जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह टीमें पूरे जिले में न केवल शहरी क्षेत्र में बल्कि गांव में भी जाएंगी, जहां पर बिना मास्क वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके लिए सभी टीमों को चालान बुक दी गई है.

यह भी पढ़ें-फैसले की घड़ी : पायलट गुट की याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट सुना सकता है फैसला

एफआईआर भी की जाएगी दर्ज...

टीमों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जो लोग समूह में निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाए. इसके अलावा सभी लोगों को समझाइश के साथ-साथ चालान भी काटा जाए, ताकि भविष्य में लोगों को कराना की महामारी चलने तक मास्क लगाने की आदत बनी रहे. वहीं, दूसरी ओर चालान करने वाली टीमों के साथ मेडिकल और प्रशासन की टीम भी मौजूद रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details