झुंझुनू. जिले में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ रहा है. इसको लेकर जिले में मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और सार्वजनिक स्थल पर थूकने की रोकथाम के लिए 24 जुलाई से 27 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए जिला कलेक्टर की ओर से 37 टीमें गठित की गई हैं. यह टीमें सघन निरीक्षण करने और आवश्यकता अनुसार निवारक कार्रवाई करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में काम करेंगी.
पूरे जिले में होगी कार्रवाई...
जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने बताया कि इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. यह टीमें पूरे जिले में न केवल शहरी क्षेत्र में बल्कि गांव में भी जाएंगी, जहां पर बिना मास्क वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इसके लिए सभी टीमों को चालान बुक दी गई है.