झुंझुनू. जिले में होली के त्यौहार पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में जिला कलक्टर उमर दीन खान एवं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में नवलगढ़ कस्बें में धुलंडी पर विशेष जुलूस निकाला जाता है, जिसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है. खान ने कहा कि अंबेडकर पार्क से रवाना होने वाले इस जुलूस में मौहल्ले वार छोटे-छोटे जुलुस शामिल होते हैं और एक बड़े जुलूस के रूप में मरकज मस्जिद से गुजरते हैं. खान ने कहा कि इस बार मौहल्लवार वहां के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सरकारी कार्मिकों को भी जोड़ा जाएगा, ताकि वे समझाईश कर समय पर जुलुस का समापन करवा सकें.
जिला कलेक्टर ने कहा कि दोपहर 12.30 बजे से पूर्व जुलूस मस्जिद के आगे से निकले तथा मुस्लिम समुदाय के लोग दोपहर 1 बजे से पहले मस्जिद में नहीं आये यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी तरह की विवाद की स्थिति पैदा नहीं हो.
ड्रोन कैमरों से होगी जुलूस की निगरानी
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द की भावना यहां के लोगों में हमेशा से ही रही है. नवलगढ़ कस्बे में निकलने वाले गैर जुलुस में कानून एवं शांति व्यवस्था की पूर्ण माकूल व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि जुलुस मार्ग की विशेष निगरानी, समय की पालना, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी टाईमलाईन निर्धारित की गई है.