राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

होली पर नवलगढ़ के जुलूस के लिए विशेष इंतजाम...मस्जिद के आगे से निकलने वाले जुलुस के लिए किया समय निर्धारण - Nawalgarh Holi Procession Jhunjhunu

जिले में नवलगढ़ कस्बें में धुलंडी पर विशेष जुलूस निकाला जाता है, जिसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है. अंबेडकर पार्क से रवाना होने वाले इस जुलूस में मौहल्ले वार छोटे-छोटे जुलुस शामिल होते हैं और एक बड़े जुलूस के रूप में मरकज मस्जिद से गुजरते हैं.

Special arrangements for the procession of Nawalgarh on Holi,  Jhunjhunu Nawalgarh Procession,  Nawalgarh Holi procession special arrangements
नवलगढ़ के जुलूस के लिए विशेष इंतजाम

By

Published : Mar 16, 2021, 10:50 PM IST

झुंझुनू. जिले में होली के त्यौहार पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में जिला कलक्टर उमर दीन खान एवं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में नवलगढ़ कस्बें में धुलंडी पर विशेष जुलूस निकाला जाता है, जिसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है. खान ने कहा कि अंबेडकर पार्क से रवाना होने वाले इस जुलूस में मौहल्ले वार छोटे-छोटे जुलुस शामिल होते हैं और एक बड़े जुलूस के रूप में मरकज मस्जिद से गुजरते हैं. खान ने कहा कि इस बार मौहल्लवार वहां के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, सरकारी कार्मिकों को भी जोड़ा जाएगा, ताकि वे समझाईश कर समय पर जुलुस का समापन करवा सकें.

जिला कलेक्टर ने कहा कि दोपहर 12.30 बजे से पूर्व जुलूस मस्जिद के आगे से निकले तथा मुस्लिम समुदाय के लोग दोपहर 1 बजे से पहले मस्जिद में नहीं आये यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी तरह की विवाद की स्थिति पैदा नहीं हो.

ड्रोन कैमरों से होगी जुलूस की निगरानी

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द की भावना यहां के लोगों में हमेशा से ही रही है. नवलगढ़ कस्बे में निकलने वाले गैर जुलुस में कानून एवं शांति व्यवस्था की पूर्ण माकूल व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि जुलुस मार्ग की विशेष निगरानी, समय की पालना, असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी टाईमलाईन निर्धारित की गई है.

पढ़ें- भरतपुर में 17 साल बाद सॉफ्टबॉल का महाकुम्भ...देशभर के करीब 1200 खिलाड़ी होंगे शामिल

इसके मुताबिक सुबह 8.45 बजे जुलुस की अंबेडकर पार्क से रवानगी होगी. इसके बाद 9.15 बजे पोद्दार गेट, 9.40 बजे नाहर सिंह पार्क, 10.10 बजे नालसा गेट, 10.30 बजे पुरानी नगर पालिका, 11 बजे परसरामपुरा चौक, 12.15 मरकज मस्जिद के आगे से गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया जाएगा. डीवाईएसपी नवलगढ़ सतपाल सिंह ने बताया कि नवलगढ़ के जुलुस के लिए विशेष इंतेजाम किये गये है.

अतिरिक्त ड्रोन कैमरों की व्यवस्था के साथ-साथ घोड़ों से निगरानी रखी जाएगी, पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. जुलूस के समय का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

हुड़दंग रोकने के लिए बुजुर्गों को करेंगे जुलूस में शामिल

नवलगढ़ थानाधिकारी ने बताया कि इस बार नवाचार के तहत ऐसे बुजुर्ग लोगों को वापस जुलूस से जोड़ने का काम कर रही है, जो पहले जुलुस में शामिल होते थे. ताकि उनके लिहाज से युवा हुडदंग ना मचाएं. इस साल गुलाल के साथ-साथ फूलों की होली का भी नवाचार करने की कार्य योजना तैयार की जा रही है. मुस्लिम समुदाय का शब-ए-बारात पर्व 28 मार्च को मनाया जाएगा, इसके लिए भी मस्जिदों एवं कब्रिस्तानों में विशेष इंतेजाम किये जाएंगे. बैठक में सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, नगर पालिका के ईओ सहित सीएलजी के सदस्य शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details