झुंझुनू.वामपंथी दल माकपा के किसान संगठन भारतीय किसान सभा की झुंझुनू में बैठक हुई. इस दौरान किसानों के साथ अन्याय को लेकर केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों को आड़े-हाथ लिया गया.
बता दें कि शिक्षक भवन में हुई इस बैठक में किसानों की आर्थिक समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. इसके बाद वक्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की समस्या सरकार की पैदा की हुई है. इसे लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रस्ताव भी पास किया गया.
इसमें वक्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकारी नीतियों की वजह से किसान, कृषि करने के लिए हिचकिचा रहे हैं. क्योंकि किसानों को अनाज बेचने में परेशानी होती है. न तो किसानों को फसल के अच्छे दाम मिलते हैं और न ही उनकी फसल में अच्छी उपज होती है.