राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : सफाईकर्मी की शादी में शरीक हुए SP, कन्या का भरा भात - उदयपुरवाटी झुंझुनू की खबर

झुंझुनू के एक थाने में काम करने वाले सफाईकर्मी की शादी में एसपी खुद पहुंचे और कन्या के भात भरने की रस्म अदा की. एसपी के इस मानवीय व्यवहार की सभी ने सरहना की और उनका शादी में जमकर स्वागत किया गया.

उदयपुरवाटी प्रशासन, sweeper wedding in jhunjhunu
सफाईकर्मी की शादी में पहुंचे एसपी

By

Published : Feb 29, 2020, 5:51 PM IST

उदयपुरवाटी (झुंझुनू). विधानसभा क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने में सफाई का कार्य करने वाले की बहन की शादी में पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे. झुंझुनू एसपी जगदीशचंद्र शर्मा और गुढ़ा थानाधिकारी राजेंद्र सिंह शर्मा के अलावा अन्य महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों भी शादी में शरीक हुए.

सफाईकर्मी की शादी में पहुंचे एसपी

पुलिसकर्मियों ने दी कन्यादान की राशि

इस दौरान डीजे की धुन पर बारात के साथ एसपी और थानाधिकारी अन्य पुलिसकर्मी गाजे-बाजे के साथ पहुंचे. एसपी जगदीश चंद्र शर्मा और गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा का ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद एसपी ने कन्या के भात भरने की रस्म भी पूरी की. इसके अलावा सफाई कर्मी बबलू की बहन के लिए पुलिसकर्मियों ने सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही 31 हजार नगद और कपड़े, बर्तन कन्यादान में दिए.

यह भी पढे़ं-झुंझुनूः बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध के बीजेपी का प्रदर्शन

गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राजेंद्र शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि थाने के सफाई कर्मी बबलू वाल्मीकि की बहन की शादी की सूचना पर झुंझुनू पुलिस अधीक्षक को दी गई. जिस पर झुंझुनू पुलिस अधीक्षक ने कहा यह बहुत ही अच्छा सराहनीय कार्य है. इस कार्य में मैं भी गरीब परिवार की मदद करना चाहता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details