झुंझुनू.कोतवाली थाना क्षेत्र में रोड नंबर 3 पर न्यू प्रकाश ज्वेलर्स पर रविवार को हुए डकैती और ज्वेलर को गोली मारने के मामले में पूरे प्रदेश का सोनी समाज सड़कों पर उतरेगा. 5 दिन बाद भी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से सोनी समाज ने अब चेतावनी दी है कि प्रशासन को अंतिम 3 दिन दिए जा रहे है.
झुंझुनू के सोनी समाज ने प्रदेश स्तरीय आंदोलन की दी धमकी यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश स्तरीय आंदोलन का निर्णय किया गया है. स्वर्णकार समाज के प्रदेशाध्यक्ष शिवभगवान सोनी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस अधीक्षक से मिला और अपना अल्टीमेटम दोहराया, इसके बाद प्रेस वार्ता कर प्रशासन को चेतावनी दी है.
अब भी स्थिति खतरे से बाहर नहीं
गौरतलब है कि रविवार 15 सितंबर को योगेश चाहर चरणवासी नाम के कुख्यात अपराधी ने न्यू प्रकाश ज्वेलर्स पर डकैती डाली थी. यही नहीं बाकायदा अपना आईडी कार्ड देकर कहा था. कि पुलिस को बोल देना कि योगेश आया था. इसके बाद जाते-जाते ज्वेलर को गोली भी मार दी थी. इसके बाद भी पुलिस अभी एक भी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
यह भी पढ़ें- आंधी और तूफान ने तहस-नहस कर दिया
वहीं दूसरी ओर जिस ज्वेलर को गोली मारी गई थी. वह अब भी खतरे से बाहर नहीं है. उसका लिवर डैमेज हो गया है. किडनी काम नहीं कर रही है. उसको डायलेसिस पर रखा गया है. घटना के विरोध में बीते मंगलवार को स्वर्णकार समाज ने झुंझुनू भी बंद किया था.