राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार्यालय के बाबू ने ईमित्र संचालक को बेच दिया SDM के पासवर्ड और आईडी

झुंझुनू जिले में भामाशाह कार्ड को खाद्य सुरक्षा से जुड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदनों में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. इसमें जिला प्रशासन के एक बाबू ने पैसे लेकर ईमित्र संचालक को एसडीएम की पासवर्ड आईडी दे दी और उसके बाद ईमित्र संचालक फर्जी कागजात से भामाशाह कार्ड को खाद्य सुरक्षा से जोड़ दिया.

Sold SDM rights to Eimitra operator by taking money

By

Published : Aug 9, 2019, 4:06 AM IST

झुंझुनू.जिले में भामाशाह कार्ड को खाद्य सुरक्षा से जुड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदनों में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. एसडीएम सुरेंद्र सिंह यादव ने कोतवाली थाने में एक रिपोर्ट देकर ईमित्र संचालक सुनील और बाबू योगेश कृष्णीया के खिलाफ उनके आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर फर्जी तरीके से लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने का मामला दर्ज करवाया है.

पैसे लेकर ईमित्र संचालक को बेच दिए एसडीएम के अधिकार

पढ़ेंःराजस्थान में एक और किसान ने की आत्महत्या, पेंट को बनाया फांसी का फंदा

पुलिस ने संचालक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, वहीं संबंधित बाबू को निलंबित कर दिया गया है.जांच में सामने आया है कि ईमित्र संचालक को बाबू योगेश कुमार ने पैसे लेकर भेज दिए. बाबू योगेश कुमार अभिनया शाखा में कार्यरत है. लेकिन पहले वह एसडीएम कार्यालय में कार्य करता था.

पढ़ेंःझुंझुनूं में ट्रैक्टर चोरी की घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार

ऐसे में यह साफ है कि यह बड़ा घोटाला हुआ है और इसकी जड़े गहरी है. यह भी सामने आया है कि ईमित्र पर आवेदनकर्ताओं के साथ दूसरे लोगों के दस्तावेज जोड़कर उनके आवेदनों को महज आधे घंटे में ही अप्रूव्ड भी कर दिया जाता था. हालांकि इस मामले में प्रशासन अब भी पुरानी फाइलें और रिकॉर्ड देखने की बात कह रहा है. जांच में यह भी सामने आया है कि ईमित्र संचालक ने आवेदन करने वालों के फॉर्म के साथ दूसरे लोगों के दस्तावेज लगा रखे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details