झुंझुनू.कुछ दिनों पूर्व ही जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने जिलेवासियों से महामारी के इस दौर में सहयोग की अपील की थी. इसमें उन्होंने जिले के भामाशाहों से महामारी में जिला प्रशासन का चिकित्सकीय संसाधनों की उपलब्धता में सहयोग मांगा था. इसके सकारात्मक परिणाम अब सामने आने लगे हैं. आज सूर्या टायर्स के प्रोपराइटर गुगनसिंह राहड़ ने कोरोना संक्रमण की इस घड़ी में आवश्यक सहयोग देते हुए 101 पीपीई किट उपलब्ध करवाई. यह किट राहड़ ने जिला कलेक्टर को उनके चैम्बर में भेंट की. यह किट बीडीके अस्पताल प्रभारी को सुपुर्द कर दिए गए हैं ताकि इनका अस्पताल में उपयोग हो सके.
पढ़ें:अलवर में होने लगी ऑक्सीजन की कमी, निजी अस्पताल ने मरीजों को भर्ती करने से किया मना
विश्वव्यापी महामारी में सहयोग करना पुण्य कार्य
इस विश्वव्यापी महामारी के प्रकोप के चलते जिला कलेक्टर ने कहा कि व्यक्ति की यथा शक्ति के मुताबिक दान करना पुण्य का कार्य है और इस विश्वव्यापी महामारी में गुगन सिंह ने जो प्रशासन का सहयोग दिया है, उसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं और भविष्य में भी उनसे सहयोग की आशा रहेगी. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले यूडी खान ने जिलेवासियों से अपील की थी कि जिले में आगामी दिनों में कोरोना के संबंध में अस्थायी अस्पताल बनाए जाने हैं जिनमे बेड एवं आक्सीजन सिलेण्डर्स लगाये जाने प्रस्तावित हैं.
सहयोग से ही होगा समाधान
जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में पूरा सहयोग दे रही है, अगर समाज भी इस तरह की आपदा में साथ दे तो समस्याओं का समाधान करना और आसान हो जाता है. उन्होंने अपील की थी कि हमारा जिला भामाशाहों एवं समाजसेवकों का जिला है. हमारे जिले में संघर्षशील प्रवासी उद्यमी हैं. ऐसे सभी सक्षम झुंझुनू के गणमान्य नागरिकों से अपील है कि इस आपदा के समय में उपचारित एवं संभावित संक्रमित व्यक्तियों के जीवन बचाने के लिए मेडिकल, बेड, ऑक्सीजन सिलेण्डर, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन कनसेंट्रेटर्स मशीनें, एयर सेपरेशन यूनिट आदि में सहयोग करके जिला प्रशासन को सहयोग कर संबल प्रदान करें.