राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: दिवाली पर बाजारों में उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाना पुलिस ने लिए टेढ़ी खीर

दिवाली के मौके पर बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ रही है. झुंझुनू के नेहरू मार्केट में लोगों की भारी भीड़ खरीदारी के लिए आ रही है. जिसके चलते पुलिस के सामने कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना मुश्किल होता नजर आ रहा है.

diwali 2020,  social distancing violation
झुंझुनू के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

By

Published : Nov 13, 2020, 7:09 PM IST

झुंझुनू. दिवाली पर बाजार पूरी तरह से सज गए हैं. शुक्रवार को धनेतरस और छोटी दीपावली दोनों एक साथ मनाए जा रहे हैं ऐसे में बाजारों में लोगों की भीड़ जमकर उमड़ रही है. कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए पुलिस बाजारों में मुस्तैद दिखाई दे रही है और बिना कोरोना गाइडलाइन का पालन करने वालों को पाबंध भी कर रही है. लेकिन लोगों की भारी भीड़ को संभालना पुलिस प्रशासन के लिए मुश्किल चुनौती है.

झुंझुनू के बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

पढ़ें:भीलवाड़ा: त्यौहारी सीजन में काम करने वाले प्रवासियों पर कोरोना की मार...दाने-दाने को हो रहे मोहताज

झुंझुनूं के बाजारों में कोतवाली थाना अधिकारी मदन कड़वासरा के नेतृत्व में पुलिस ने मार्च निकाला और लोगों से मास्क लगाकर ही बाहर निकलने को कहा इसके साथ पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की भी लोगों से अपील की.

नेहरू बाजार में उमड़ी भीड़

दिनभर बाजारों में खरीदारी का माहौल रहा. सबसे ज्यादा भीड़ नेहरू बाजार में नजर आई. यह बाजार झुंझुनू का सबसे पुराना बाजार है और यहां पर लोग एक जगह सभी चीजें मिलने की वजह से खरीदारी के लिए भी ज्यादा आते हैं. एक तरफ कोरोना का संक्रमण ज्यादा फैल रहा है तो दूसरी तरफ लोग भी त्योहार होने के चलते बड़ी संख्या में बाहर निकल रहे हैं. जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैसले की आशंका है.

ज्वेलरी एवं बर्तनों की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़

धनतेरस पर सबसे अधिक महत्व ज्वेलरी व बर्तनों का ही है. लोग भले ही दूसरी कई चीजें खरीद लें, लेकिन ज्वेलरी और बर्तन जरुर खरीदते हैं. बाजार के जानकारों की माने तो इस बार 150 करोड़ की ज्वेलरी और करीब 10 करोड़ के बर्तनों की खरीदारी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details