राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिलानी नगरपालिका के लिए छह लोगों ने की अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी - झुंझुनू न्यूज

पिलानी नगरपालिका के नामांकन के अंतिम दिन 6 आवेदन आएं हैं. जिसमें से चार आवदेन निर्दलीयों ने किए हैं. वहीं 22 नवंबर को नामांकन की समीक्षा होगी और 23 नवंबर को नामांकन वापसी होगी.

Pilani municipality, अध्यक्ष पद, jhunjhunu news, body election in pilani

By

Published : Nov 21, 2019, 9:10 PM IST

पिलानी (झुंझुनू).पिलानी नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को छह आवेदन आए हैं. इनमें चार निर्दलीय, एक-एक कांग्रेस और बीजेपी से नामांकन मिला है. वहीं कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां अपना-अपना बोर्ड बनाने का दावा कर रही है.

पिलानी नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए 6 आवेदन

बता दें कि मनोज कुमार ने भाजपा से भी नामांकन दाखिल किया तो वहीं निर्दलीय के रूप में भी नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस से हीरालाल नायक ने नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा राजकुमार, डॉ. हरि सिंह सांखला, कमलकांत आदि ने निर्दलीय के रूप से नामांकन दाखिल किया है. 21 नवंबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन रहा. 22 नवंबर को नामांकन की समीक्षा होगी और 23 नवंबर को नामांकन वापसी होगी. 26 नवंबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे. 27 नवंबर को पालिका उपाध्यक्ष के लिए नामांकन और चुनाव होंगे.

यह भी पढे़ं. झुंझुनूः सभापति के नामाकंन का आखिरी दिन, भाजपा ने निर्दलीय प्रत्याशी पर खेला दांव

पिलानी नगरपालिका के 35 वार्डों के चुनाव परिणाम आ चुके है. अब चेयरमैन चुनने की बारी है. चेयरमैन पद का ताज किसके सिर सजेगा. ये तय तो निर्दलीय पार्षद ही करेंगे क्योंकि बहुमत का आंकड़ा ना तो कांग्रेस के पास और ना हीं भाजपा के पास. दोनों ही पार्टियां निर्दलीय पार्षदों के भरोसे अपना-अपना बोर्ड बनाने का दावा तो जरूर कर रही है. अब ये भविष्य के गर्भ में ही है कि आखिर पिलानी नगरपालिका बोर्ड पर किसका कब्जा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details