पिलानी (झुंझुनू).पिलानी नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को छह आवेदन आए हैं. इनमें चार निर्दलीय, एक-एक कांग्रेस और बीजेपी से नामांकन मिला है. वहीं कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां अपना-अपना बोर्ड बनाने का दावा कर रही है.
बता दें कि मनोज कुमार ने भाजपा से भी नामांकन दाखिल किया तो वहीं निर्दलीय के रूप में भी नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस से हीरालाल नायक ने नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा राजकुमार, डॉ. हरि सिंह सांखला, कमलकांत आदि ने निर्दलीय के रूप से नामांकन दाखिल किया है. 21 नवंबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन रहा. 22 नवंबर को नामांकन की समीक्षा होगी और 23 नवंबर को नामांकन वापसी होगी. 26 नवंबर को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे. 27 नवंबर को पालिका उपाध्यक्ष के लिए नामांकन और चुनाव होंगे.