सिंघाना/झुंझुनूं. सिंघाना थाना क्षेत्र के ढाणा में पंचायत भवन के पास सार्वजनिक स्थल पर शिव मंदिर के सामने लगी महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति को हटाने की बात को लेकर गांव में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो (clash over Jyotiba Phule statue in Jhunjhunu) गई. मूर्ति को लेकर गांव के लोगों में दो गुट बन गए हैं. एक गुट मूर्ति को हटाने की मांग कर रहा है, तो वहीं दूसरा गुट मूर्ति से छेड़छाड़ नहीं करने की मांग कर रहा है. मूर्ति के कारण उत्पन्न विवाद को लेकर गांव का एक गुट गुरुवार शाम को सिंघाना थाने पहुंचा और गांव में शांति व्यवस्था बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मूर्ति के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की. ज्ञापन में बताया कि यह मूर्ति 5 साल पहले सभी की सहमति से स्थापित की गई थी, जिसका अनावरण केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने किया था. कुछ असामाजिक लोग पूर्व में स्थापित महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति को हटाने का प्रयास कर रहे हैं, जो सरासर गलत है. समाज के लोगों की ओर से कई बार मना करने के बावजूद, कुछ लोगों मूर्ति को जबरन हटाना चाहते हैं. इससे सामाजिक तौर पर विवाद की स्थिति बन रही है और कोई भी हानि होने की संभावना बनी हुई है.
पढ़ें:10 साल से थाने में थी चौधरी चरण सिंह की मूर्ति, कोर्ट के आदेश से मिली जाट समाज को