झुंझुनू.गुजरात में तैनातसिंघाना के बीएसएफ जवान का शुक्रवार को सड़क हादसे में निधन हो गया. इसके बाद रविवार को उनका शव पैतृक गांव सिंघाना पहुंचा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. जयपुर से आए बीएसएफ के जवानों ने जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी. साथ ही उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी गई. इस दौरान युवाओं ने खेतड़ी नगर से सिंघाना तक बाइकों पर तिरंगा रैली निकाली.
बीएसएफ के इंस्पेक्टर गिरीश गोगई ने बताया कि सिंघाना निवासी सुनील वर्मा (35) पुत्र मातादीन सीमा सुरक्षा बल की 56वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल के पद पर गुजरात में कार्यरत थे. पिछले कुछ समय से सुनील कुमार गांधीनगर के सेक्टर हेडक्वार्टर में तैनात थे, जहां वह अपने परिवार के साथ रहते थे. शुक्रवार की शाम को हेडक्वार्टर से ड्यूटी करने के बाद सुनील कुमार वापस लौट रहे थे कि बाहर निकलते ही किसी वाहन से उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में वह घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया.