राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिंघाना के बीएसएफ जवान का सड़क हादसे में निधन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

सिंघाना के बीएसएफ जवान का शुक्रवार को एक हादसे में निधन हो गया. रविवार को उनका शव पैतृक गांव लाया गया, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

बीएसएफ जवान का निधन
बीएसएफ जवान का निधन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2023, 7:42 PM IST

झुंझुनू.गुजरात में तैनातसिंघाना के बीएसएफ जवान का शुक्रवार को सड़क हादसे में निधन हो गया. इसके बाद रविवार को उनका शव पैतृक गांव सिंघाना पहुंचा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. जयपुर से आए बीएसएफ के जवानों ने जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी. साथ ही उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी गई. इस दौरान युवाओं ने खेतड़ी नगर से सिंघाना तक बाइकों पर तिरंगा रैली निकाली.

बीएसएफ के इंस्पेक्टर गिरीश गोगई ने बताया कि सिंघाना निवासी सुनील वर्मा (35) पुत्र मातादीन सीमा सुरक्षा बल की 56वीं बटालियन में हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल के पद पर गुजरात में कार्यरत थे. पिछले कुछ समय से सुनील कुमार गांधीनगर के सेक्टर हेडक्वार्टर में तैनात थे, जहां वह अपने परिवार के साथ रहते थे. शुक्रवार की शाम को हेडक्वार्टर से ड्यूटी करने के बाद सुनील कुमार वापस लौट रहे थे कि बाहर निकलते ही किसी वाहन से उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में वह घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया.

पढ़ें. जवान योगेंद्र की सैन्य सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि, करंट की चपेट में आने से हुई थी मौत

हेड कांस्टेबल सुनील कुमार का बेटा मयंक (8) और बेटी भाविका (5) है. जवान सुनील कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. बड़ा भाई सुरेंद्र विदेश में, दूसरा सुशील सिंघाना में दुकान चलाता है. इनके पिता मातादीन वर्मा भी भारतीय सेना से रिटायर्ड हैं. सुनील के निधन की सूचना जब परिवार वालों को मिली तो घर में कोहराम सा मच गया. इंस्पेक्टर गिरीश गोगई ने बताया कि सुनील होनहार और बहादुर जवान थे‌. उनके निधन होने से बीएसएफ यूनिट को काफी गहरा आघात लगा है. इस दौरान विधायक श्रवण कुमार, पूर्व सांसद संतोष अहलावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details