राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई... - jhunjhunu news

राजस्थान में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत दूसरे दिन खाद्य विभाग की टीमों ने सैंपल कलेक्ट कि. इस दौएरान कई जगह दुकानदार अपनी दुकान बंद करके भागते नजर आए.

rajasthan news,  shudh ke liye yudh campaign
'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कलेक्ट किए गए सैंपल

By

Published : Oct 27, 2020, 7:14 PM IST

झुंझुनू. खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत प्रदेश भर में लगातार कार्रवाई की जा रही है. झुंझुनू शहर समेत चिड़ावा व अन्य स्थानों पर कार्रवाई कर सैंपल लिए गए. अभियान के तहत दूध, मावा, पनीर व दूध से बने उत्पादों, आटा, बेसन, खाद्य तेल व घी आदि के सैंपल लिए गए. हालांकि, इस अभियान से पूरे जिले में पहले से ही कारोबारी और दुकानदार सतर्क हैं.

पढ़ें:राजस्थान में ACB की कार्रवाई जारी, अब उदयपुर में थानाधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा

मंडावा मोड़ पर तीन मसाला ट्रैक्टरों पर से मिर्च, धनिया व पाउडर, छावनी बाजार में वनस्पति घी और तेल, छावनी बाजार में सरस घी, सितसर में मावा व मिठाई कारखाने से मावे के सैंपल लेकर जयपुर लैब भेजे गए हैं. चिड़ावा में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को लेकर स्वास्थ्य एवं खाद सुरक्षा विभाग की टीमों ने दिल्ली सप्लाई होने जा रहे 22000 लीटर दूध के एक टैंकर में से भी सैंपल लिए.

डीग में भी शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लिए गए सैंपल...

जिला कलेक्टर नथमल डिड़ेल के निर्देश पर चिकित्सा एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने डीग कस्बे में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत दर्जनों दुकानों पर छापेमारी कर मिठाई, दूध, मावा, आटा और बेसन से निर्मित खाद्य सामग्रियों के नमूने जांच के लिए इकट्ठा किए. इस दौरान कई दुकानदार अपनी दुकान बंद करने भी भाग गए.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का राजस्थान में दूसरा दिन

बाड़मेर में जिला रसद अधिकारी ने की कार्रवाई...

त्योहारों के मद्देनजर सरकार ने एक बार फिर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरुआत कर दी है. अभियान के दूसरे दिन जिला मुख्यालय पर कृषि मंडी में जिला रसद अधिकारी अश्वनी गुर्जर ने मय टीम पहुंचकर विभिन्न दुकानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए. यह अभियान 26 अक्टूबर से शुरू किया है जो 14 नवंबर तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत मिलावट करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

रामगढ़ में मिठाइयों के दुकानों से लिए गए सैंपल...

अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत सैंपल कलेक्ट किए गए. इस दौरान दो मिठाई की दुकानों से दूध और पनीर से बने खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिए गए. जिला कलेक्टर के आदेश पर अलवर जिले में दो टीमें कार्य कर रही हैं. जिसमें एक टीम तिजारा की तरफ गई है और दूसरी टीम रामगढ़ में एसडीएम के निर्देशन में कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details