राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : चुनाव में लापरवाही पड़ी भारी, अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस - Panchayat Samiti member election in Jhunjhunu

झुंझुनू जिले में चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले और चुनाव ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर रहने वाले 16 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्यवाई के संकेत दिए हैं.

jhunjhunu news, rajasthan news
झुंझुनू चुनाव में लापरवाही पड़ी भारी

By

Published : Nov 23, 2020, 10:27 PM IST

झुंझुनू. तीन पंचायत समितियों के लिए हुए चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने वाले या गैरहाजिर रहने वाले 16 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया है. इस दौरान अनुपस्थित रहने पर और चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण नोटिस जारी करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्त कार्यवाही के आदेश दिए हैं.

इन कार्मिकों को मिला है नोटिस...

जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान ने बताया कि पार्टी न. 27 के सुभाष चन्द्र अध्यापक राउमावि अरडावता, पार्टी न. 34 के संदीप स्योराणा, क.सहायक. राउमावि धुलवा (बुहाना), पार्टी न. 156 के रूपाराम अध्यापक राउप्रावि गौरिया (उदयपुरवाटी), पार्टी न. 157 के महेश चन्द्र वरिष्ठ अध्यापक राबाउमावि बुहाना, पार्टी न. 171 के बागेश कुमार बाकोलिया अध्यापक राउप्रावि घरडू (सूरजगढ़), पार्टी न. 183 के भूपेन्द्र कुमार सैनी वरिष्ठ अध्यापक राउमावि मोहनबाडी, पार्टी न. 221 के इन्द्राज सिंह, व.अ. राउमावि बडागांव, पार्टी न. 248 के यशपाल व.सहायक राउमावि कलाखरी, पार्टी न. 249 के सुरेन्द्र कुमार बेलदार सानिवि उपखण्ड नवलगढ़, पार्टी न. 296 के भूपेन्द्र सिहं व्याख्याता राउमावि देवरोड, पार्टी न. 262 के हरिराम चौकीदार कृषि उपज मंडी नवलगढ़, पार्टी न. 314 के गणेश कुमार मीना अध्यापक राउप्रावि गोविन्दपुरा (चिड़ावा), पार्टी न. 321 आदित्य भालोठिया व्याख्याता राउमावि नरहड, पार्टी न. 387 राजकुमार भाम्बू अध्यापक रामावि बजावा सूरोका (चिड़ावा),पार्टी न. 1022 सुमेर सिंह शारीरिक शिक्षक रामावि भूडनपुरा (सूरजगढ़), 1048 के राजेश कुमार नारनोलिया अध्यापक राउप्रावि गौशाला, नवलगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं.

देना होगा संतोषजनक जवाब...

इस मामले में यदि कार्मिक संतोषपूर्ण जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है. वहीं यदि जिला निर्वाचन विभाग को यह लगा कि अनुपस्थित रहने का कारण विशेष है तो छूट दी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details