सूरजगढ़ (झुंझुनू).जिले के सूरजगढ़ कस्बे में गुरुवार को साल के आखिरी सूर्यग्रहण का असर दिखा. ग्रहण काल के दौरान सूतक शुरू होते ही सभी मंदिरों के पट बंद हो गए. कस्बे के श्याम मंदिरों के साथ दूसरे मंदिरों के पट भी बंद रहे.
इस दौरान मंदिरों में भक्ति भाव का माहौल नजर आया. हर जगह भजनों और प्रार्थनाओं का दौर जारी रहा. श्याम दरबार के पुजारी हजारीलाल सैनी ने बताया, कि सनातन संस्कृति के ग्रहण काल का विशेष महत्व है. इस दौरान मांगलिक कार्य वर्जित होते हैं. भगवान के दर्शन भी ग्रहण काल के दौरान वर्जित रहते हैं.