झुंझुनू.गांवों की सरकार चुनने के लिए अंतिम चरण के चुनाव 5 दिसम्बर को होने हैं. लेकिन इस बीच प्रशासन ने मतगणना का कार्यक्रम भी फाइनल कर दिया है. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में होगी. पंचायत समिति सदस्य की मतगणना सुबह 9 बजे से और जिला परिषद सदस्य की मतगणना दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. अलसीसर की मतगणना मुख्य भवन के कमरा नंबर 16 में 12 टेबलों पर होगी. तो वहीं झुंझुनूं की शिक्षा संकुल केंद्र के कमरा नंबर 204 में मंडावा की विज्ञान संकाय के कमरा नंबर 5 में होगी.
झुंझुनूं में सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में होगी चुनावों की मतगणना - सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज
झुंझुनू में गांवों की सरकार चुनने के लिए अंतिम चरण के चुनाव 5 दिसम्बर को होने हैं. जिसके बाद चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में होगी.
यह भी पढ़े:बड़ी खबर : राजस्थान समेत कई राज्यों में PFI के दफ्तरों पर ED का छापा...
पिलानी की विज्ञान संकाय के कमरा नंबर 9ए में, सूरजगढ़ की मुख्य भवन के कमरा नंबर 5 में मतगणना होगी. कई जगह 12 टेबलों पर होगी. गिनती बुहाना की मुख्य भवन के कमरा नंबर 8 में चिड़ावा की शिक्षा संकुल केंद्र के प्रथम तल के कमरा न. 208 में 12 टेबलों पर, सिंघाना की विज्ञान संकाय के भूतल के कमरा न. 02 में 10 टेबलों पर, खेतड़ी की शिक्षा संकुल केन्द्र के भूतल के कमरा 104 एवं 108 में 12-12 टेबलों पर, उदयपुरवाटी की विज्ञान संकाय के प्रथम तल के कमरा नंबर 11बी में 20 टेबलों पर, नवलगढ़ की मुख्य भवन के प्रथम तल के कमरा नंबर 24 में 10 टेबलों पर एवं कमरा नंबर 20 में 8 टेबलों पर मतगणना की जाएगी.