राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू : जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के द्वितीय चरण के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुये सम्पन्न

जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के द्वितीय चरण के मतदान झुंझुन में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुये. इस दौरान जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने विभिन्न केन्द्रों का दौरा किया और अधिकारियों को व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए.

Jhunjhunu Second phase polling of Zilla Parishad
Jhunjhunu Second phase polling of Zilla Parishad

By

Published : Nov 28, 2020, 9:09 AM IST

झुंझुनू.जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के द्वितीय चरण के मतदान 27 नवम्बर को 552 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुये. पिलानी पंचायत समिति के 19 वार्डो के लिए 138 मतदान केन्द्रों पर, सूरजगढ़ पंचायत समिति के 17 वार्डो के लिए 125 मतदान केन्द्रों पर, बुहाना पंचायत समिति के 17 वार्डो के लिए 142 मतदान केन्द्रों पर एवं चिड़ावा पंचायत समिति के 21 वार्डो के लिए 147 मतदान केन्द्रों पर चुनाव सम्पन्न हुये.

मतदान केन्द्र का दौरा करते जिला कलेक्टर

शाम 5 बजे तक यह रहा मतदाता प्रतिशत चार पंचायत समितियों में सुबह 10 बजे तक 10.61 प्रतिशत, 12 बजे 23.8 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 47.85 प्रतिशत रहा. शाम 5 बजे तक लगभग 63.16 प्रतिशत मतदान हुआ. सूरजगढ़ पंचायत समिति में लगभग 66.37 प्रतिशत, बुहाना में 60.87 प्रतिशत, पिलानी में 64.57 प्रतिशत एवं चिड़ावा में 61.27 प्रतिशत मतदान हुआ.

जिला कलेक्टर ने भी किया अवलोकन

जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान एवं जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द शर्मा ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने इस दौरान मतदान केन्द्र पर उपस्थित अभ्यर्थियों को राउण्ड पर रहने, अधिक समय तक एक ही मतदान केन्द्र पर नहीं ठहरने, दिव्यांग, बुजुर्ग एवं बीमार मतदाता को पहले मतदान करवाने, बिना मास्क के आने वाले लोगों को मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं देने, सोशल डिस्टेसिंग की पालना रखने के निर्देश दिए.

पढ़ेंः 12 जिलों के 50 नगर निकायों में सदस्य पदों के लिए 10191 उम्मीदवारों ने किए 13183 नामांकन पत्र दाखिल

वहीं, अतिआवश्यक होने पर मास्क का वितरण करने, चुनाव प्रक्रिया को ईमानदारी से सम्पन्न करने, मतदान केन्द्र के अंदर एवं बाहर अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं होने, मतदाताओं के हाथों को सैनिटाईज करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बख्तावरपुरा, देवरोड, नरहड़, जीणी, पिलोद, भावठण्डी, कुलोठ कलां, उरीका, पीपली, डूलानियां, मोरवा सहित कई गांवों के मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details