खेतड़ी (झुंझुनू).जिले के खेतड़ी एसडीएम शिवपाल जाट ने मंगलवार को खेतड़ी राजकीय अजीत अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई को लेकर उचित दिशा-निर्देश दिए. वहीं, अस्पताल के वार्डों में सामान्य बीमारी के भर्ती मरीजों की छुट्टी करवाने के भी आदेश जारी किए. साथ ही इमरजेंसी मरीज देखने की बात कही.
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो मरीज गंभीर बीमारी से पीड़ित हो, उसकी ही खून जांच करवाएं, अनावश्यक रूप से अस्पताल में भीड़ एकत्रित नहीं होने दें. वहीं, सामान्य बीमारी के लिए जो चिकित्सक मरीजों को भर्ती करता है उसको नोटिस दें. कोरोना वायरस के चलते चिकित्सा विभाग और आरआरटी टीम ने मंगलवार को भी घर-घर सर्वे किया.