राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झूंझुनू : शहीद दिवस पर स्काउटर्स ने किया सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन - Bharat Scout Guide District Headquarters Jhunjhunu

सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद शहीद दिवस के उपलक्ष में 2 मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रृद्धाजंलि अर्पित की गई. इस अवसर पर सीओ स्काउट महेश कालावत ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को गांधीजी के सत्य अंहिसा एवं शांति के बताये मार्ग पर चलना चाहिए.

मोरारका कॉलेज प्रार्थना सभा झुंझुनू,  Jhunjhunu Sarva Dharma Prayer Meeting,  Bharat Scout Guide District Headquarters Jhunjhunu,  Morarka College Prayer Meeting Jhunjhunu
शहीद दिवस पर स्काउटर्स ने की सर्वधर्म प्रार्थना

By

Published : Jan 30, 2021, 11:11 PM IST

झुंझुनू. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन मोरारका कॉलेज के सहायक आचार्य एवं रोवर लीडर भंवरलाल के मुख्य आतिथ्य में स्काउट गाइड खेल मैदान पर किया गया. सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि सर्वधर्म प्रार्थना सभा में प्रात:स्मरामि, सरस्वती वंदना, गुरू महिमा, रामधुन, नामधुन, मुस्लिम प्रार्थना, वैदिक प्रार्थना, जैन प्रार्थना, मौन प्रार्थना, हम होगें कामयाब, हर देश में तू, शांति पाठ सहित गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया.

स्काउटर्स को दिखाया गांधीजी का मार्ग

शहीदों को श्रृद्धाजंलि देकर किया याद

सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद शहीद दिवस के उपलक्ष में 2 मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रृद्धाजंलि अर्पित की गई. इस अवसर पर सीओ स्काउट महेश कालावत ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को गांधीजी के सत्य अंहिसा एवं शांति के बताये मार्ग पर चलना चाहिए. रोवर लीडर भंवरलाल ने गांधीजी के दर्शन को जीवन में उतारने की प्रेरणा ली. इस दौरान गांधीजी के सत्य अंहिसा एवं शान्ति के मार्ग को अपनाते हुए फ्री बींइग मी गतिविधियों का आयोजन किया गया.

पढ़ें- महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजस्थान सेवादल ने रखा उपवास

स्काउटर्स के अलावा अन्य लोगों ने दर्ज की अपनी सहभागिता

सीओ गाइड सुभिता गिल ने बताया कि सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मोरारका कॉलेज के सहायक आचार्य एवं रोवर लीडर भंवरलाल, वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक एवं स्काउट प्रभारी रामानंद आजाद, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक व यूनिट लीडर ताराचंद यादव, मंडल कार्यकारिणी समिति सदस्य एवं आइपा के प्रदेश संयोजक विकास गुर्जर, सीनियर रोवर मेट दिनेश कुमार लखटकिया, स्काउट सहायक अमरचंद बियाण, रोवर भव्य महला, संदीप कुमावत, रेंजर्स सुमन कुमारी, भावना कंवर, आरती जांगिड़, खुशबू चौरासिया सहित विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर रेंजर्स ने सहभागिता दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details