झुंझुनू. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में शहीद दिवस के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन मोरारका कॉलेज के सहायक आचार्य एवं रोवर लीडर भंवरलाल के मुख्य आतिथ्य में स्काउट गाइड खेल मैदान पर किया गया. सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि सर्वधर्म प्रार्थना सभा में प्रात:स्मरामि, सरस्वती वंदना, गुरू महिमा, रामधुन, नामधुन, मुस्लिम प्रार्थना, वैदिक प्रार्थना, जैन प्रार्थना, मौन प्रार्थना, हम होगें कामयाब, हर देश में तू, शांति पाठ सहित गांधी जी के प्रिय भजनों का गायन किया गया.
शहीदों को श्रृद्धाजंलि देकर किया याद
सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद शहीद दिवस के उपलक्ष में 2 मिनिट का मौन रखकर शहीदों को श्रृद्धाजंलि अर्पित की गई. इस अवसर पर सीओ स्काउट महेश कालावत ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को गांधीजी के सत्य अंहिसा एवं शांति के बताये मार्ग पर चलना चाहिए. रोवर लीडर भंवरलाल ने गांधीजी के दर्शन को जीवन में उतारने की प्रेरणा ली. इस दौरान गांधीजी के सत्य अंहिसा एवं शान्ति के मार्ग को अपनाते हुए फ्री बींइग मी गतिविधियों का आयोजन किया गया.