नवलगढ़ (झुंझुनू). जिले के नवलगढ़ उपखंड के पोदार कॉलेज में चौथा विज्ञान और शैक्षिक मेला शुरू हुआ. मेले का उद्घाटन एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, पोदार ट्रस्ट के अधिशासी निदेशक एमडी शानभाग, ट्रस्ट सचिव प्रोफेसर एमसी मालू सहित अतिथियों ने फीता काटकर किया. एसडीएम मुरारीलाल शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में पोदार कॉलेज ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार पोदार कॉलेज और ट्रस्टी वेदिका पोद्दार की ओर से दिए जा रहे सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है.
बता दें, कि पोद्दार शिक्षण संस्थान में चल रही विज्ञान प्रदर्शनी में क्षेत्र के सभी विद्यालय के विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा. ताकि वे विज्ञान के क्षेत्र में नई-नई जानकारियों से रुबरु हो सकें. पहले दिन ही सरकारी स्कूलों के बच्चे भी प्रदर्शनी देखने पहुंचे. प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. वीएस शुक्ला, समाजसेवी कैलाश चोटिया, बीरबल गोदारा, मोहनलाल चूड़ीवाल, संजय बासोतिया व ओमी पंडित बतौर अतिथि मौजूद थे.