खेतड़ी/झुंझुनूं.रामकुमारपुरा में बुधवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार लूट व झूठ की दुकान है. आज तक कोई सरकार यदि सबसे ज्यादा समय तक होटलों में रही है, तो वह राजस्थान की सरकार है. कांग्रेसी सरकार के शासन में प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों को पीड़ा उठानी पड़ रही है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा है. अब आगामी चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के चलते बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा (Satish Poonia on paper leak case) है. आए दिन परीक्षा भर्तियों में पेपर लीक होने से सरकार की सबसे बड़ी नाकामी सामने आ रही है. परीक्षाओं में पेपर लीक होने से सैकड़ों युवाओं ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. यह इस सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा उदाहरण है. राजस्थान सरकार द्वारा कराई गई भर्तियों में अब तक 70 लाख बच्चों ने परीक्षा दी है, लेकिन सरकार एक लाख युवाओं को नौकरी देने का दावा कर रही है, तो उन 69 लाख बच्चों के भविष्य का क्या हुआ होगा. शायद इस सरकार को अंदाजा भी नहीं है. इसके बावजूद भी युवाओं के भविष्य को देखते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
पढ़ें:अलवर में जन आक्रोश रैली के दौरान बोले पूनिया - आने वाले समय में प्रदेश होगा कांग्रेस मुक्त