राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान सम्मेलन: पूनिया बोले-कांग्रेस है लूट व झूठ की दुकान, जनता भुगत रही खामियाजा - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने खेतड़ी में आयोजित किसान सम्मेलन में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार लूट व झूठ की दुकान (Poonia targets Congress government) है. इस राज के दौरान जनता को सरकार के होटलों में रहने का खामियाजा उठाना पड़ रहा है.

Satish Poonia targets Congress government, says public facing problems in Gehlot government
किसान सम्मेलन: पूनिया बोले-कांग्रेस है लूट व झूठ की दुकान, जनता भुगत रही खामियाजा

By

Published : Dec 28, 2022, 8:52 PM IST

खेतड़ी/झुंझुनूं.रामकुमारपुरा में बुधवार को किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की सरकार लूट व झूठ की दुकान है. आज तक कोई सरकार यदि सबसे ज्यादा समय तक होटलों में रही है, तो वह राजस्थान की सरकार है. कांग्रेसी सरकार के शासन में प्रत्येक वर्ग के व्यक्तियों को पीड़ा उठानी पड़ रही है. जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा है. अब आगामी चुनाव में कांग्रेस को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के चलते बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा (Satish Poonia on paper leak case) है. आए दिन परीक्षा भर्तियों में पेपर लीक होने से सरकार की सबसे बड़ी नाकामी सामने आ रही है. परीक्षाओं में पेपर लीक होने से सैकड़ों युवाओं ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. यह इस सरकार की नाकामी का सबसे बड़ा उदाहरण है. राजस्थान सरकार द्वारा कराई गई भर्तियों में अब तक 70 लाख बच्चों ने परीक्षा दी है, लेकिन सरकार एक लाख युवाओं को नौकरी देने का दावा कर रही है, तो उन 69 लाख बच्चों के भविष्य का क्या हुआ होगा. शायद इस सरकार को अंदाजा भी नहीं है. इसके बावजूद भी युवाओं के भविष्य को देखते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

पढ़ें:अलवर में जन आक्रोश रैली के दौरान बोले पूनिया - आने वाले समय में प्रदेश होगा कांग्रेस मुक्त

आज किसान सम्मान निधि में किसानों के मिलने वाली राशि कि कभी कल्पना नहीं की जा सकती थी, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के सम्मान में उन्हें यह राशि स्वरूप देकर उनका भविष्य उज्जवल किया गया है. गरीब व असहाय व्यक्ति के लिए उज्जवला गैस योजना व आवासीय योजना से लाभान्वित कर उनका भविष्य सुधारने का काम भी केंद्र सरकार ने किया है. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान 10 दिन में किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार का कार्यकाल अंतिम दिनों में होने के बावजूद भी किसानों का कर्जा माफ नहीं हो पाया है.

पढ़ें:2023 में सरकार रिपीट के दावे पर पूनिया का पलटवार, बोले- कांग्रेस देख रही मुंगेरी लाल के हसीन सपने

कर्ज के कारण राजस्थान प्रदेश में अब तक करीब 300 किसान आत्महत्या कर चुके हैं. इस दौरान भाजपा नेता इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया. कार्यक्रम में हरियाणवी लोक गायक जयवीर सिंह भाटी एंड पार्टी की ओर से देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूनिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, जिलाध्यक्ष पवन मुंडिया, अशोक सैनी रहे. जबकि अध्यक्षता सांसद नरेन्द्र खीचड़ ने की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details