सिंघाना (झुंझुनूं). हम सब ने रुपयों के लेन-देन वाला बैंक देखा है, साथ ही ब्लड बैंक भी देखा है. लेकिन बुहाना उपखंड के लांबी अहीर ग्राम पंचायत की सरपंच नीरू यादव ने शानदार पहल करते हुए ऐसा बैंक खोला है, जिससे पर्यावरण की शुद्धि तो होती है, साथ ही गरीबों के लिए भी यह बैंक वरदान साबित हो रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं लांबी अहीर सरपंच नीरू यादव द्वारा खोले गए बर्तन बैंक के बारे में.
सरपंच ने गांव में ही पंचायत के लोगों के लिए स्वयं के खर्चे पर बर्तन बैंक खोलकर जहां भी शादी-विवाह होता है वहां पर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करती हैं. साथ ही अपने द्वारा उपलब्ध करवाए गए बर्तन काम में लेने का आग्रह करती हैं. सरपंच नीरू यादव ने बताया कि मैंने देखा की शादी-विवाह का फंक्शन हो या फिर छोटे कार्यक्रम, जैसे जन्मदिन, दशोठन और जलवा के कार्यक्रम में प्लास्टिक का ही अधिकतर प्रयोग हो रहा है. प्लास्टिक का प्रयोग ना हो इसके लिए यह पहल शुरू किया है. जिसमें प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग किया जाए.