राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में 27 नवंबर से 55 जगहों पर होगी सैंपलिंग, कलेक्टर ने आदेश किया जारी - झुंझुनू कलेक्टर ने आदेश किया जारी

झुंझुनू में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने एक आदेश जारी किया. जिसके तहत अब जिले में कुल 55 जगहों पर सैंपलिंग शुरू की जाएगी. साथ ही आमजन से समझाइस कर ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जाएंगे.

झुंझुनू कलेक्टर ने आदेश किया जारी, Jhunjhunu Collector issued order
झुंझुनू में 55 जगहों पर सैंपलिंग

By

Published : Nov 24, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 10:18 PM IST

झुंझुनू.जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने एक आदेश जारी किया. जिसके तहत कलेक्टर ने अधिकारियों को बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिले में संभावित कोरोना पीड़ितों के सैंपल कम संख्या में लिए जा रहे हैं, इसको देखते हुए कोरोना से जीवन को हर स्तर पर बचाने की कोशिश की जाए.

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल, उपखंड स्तरीय अस्पताल, समस्त सीएचसी और जिले के ऐसे पीएचसी जहां पर काफी संख्या में मरीज दिखाने के लिए आते है, वहां पर तत्काल तैयारी प्रारंभ कर 27 नवंबर से सैंपल लिए जाने की व्यवस्था की जाए. साथ ही सैंपल में सामान्य प्रक्रिया के तहत अस्पताल में आने वाले आईएलआई केसेज, कोमोरबिड केसेज, गर्भवती महिलाएं और बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देकर उनके सैंपल लिए जाएं. कलेक्टर ने कहा कि जिले में कुल 55 जगह सैंपलिंग शुरू की जाएगी.

अभी आ रहे हैं प्रतिदिन लगभग 40 मरीज

गौरतलब है कि इन दिनों में त्योहार और शादी के सीजन को देखते हुए लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और औसत रूप से प्रतिदिन 40 के आसपास मरीज आ रहे हैं. जिसको देखते हुए कोरोना की सैंपलिंग भी बढ़ाई जा रही है.

पढे़ंःसावधान! केरल IG की फेक आईडी बनाकर मेवात के ठगों ने की लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार

कलेक्टर खान ने कहा कि नई व्यवस्था के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, चिकित्सकों, आशा वर्कर के माध्यम से स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाए. साथ ही यह स्पष्ट निर्देश दिए जाए कि लोगों ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग करवाएं.

Last Updated : Nov 24, 2020, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details