उदयपुरवाटी (झुंझुनू).जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के केसरीपुरा में भेड़ बकरी चराने वाले किसान भागीरथ मल गुर्जर के एक साथ तीन बेटों का सरकारी सेवाओं में चयन होने पर बेहद खुशी जाहिर की है. इसी दौरान गांव के अमर शहीद सुल्तान सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीनों भाइयों का सरकारी सेवाओं में चयन होने पर ग्रामीण और स्कूल स्टाफ की ओर से माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया है.
किसान के तीनों बेटों के जज्बे को सलाम तीनों भाइयों ने स्कूल के अध्यापकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. अपने तीनों बेटों को सरकारी सेवाओं में चयन होने पर वो बहुत खुश नजर आ रहा है. इस दौरान गांव के वार्ड पंच धर्मपाल गुर्जर ने बताया है कि इनका एक बेटा विनोद कुमार नौसेना में है. वहीं दूसरा बेटा राकेश गुर्जर शिक्षा क्षेत्र में लिपिक के पद पर कार्यरत है. तीसरा बेटा शुभकरण चौधरी रेलवे में कार्यरत है.
पढ़ेंःमहुवा में व्यापारी की दुकान में हुए चोरी का खुलासा, विधायक हुड़ला ने गहलोत और पुलिस का जताया आभार
धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. वहीं सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी कभी पीछे नहीं रहते है. विद्यार्थी को आगे बढ़ने के लिए काफी परिश्रम करना चाहिए. वहीं इस दौरान विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों को मिठाई खिलाई गई.
विद्यालय प्रधानाध्यापक ने स्कूल के विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेते हुए इनकी तरह अपने लक्ष्य को निर्धारित कर और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. इस दौरान कार्यक्रम में शिक्षक ग्यारसीलाल सिनोलिया, प्रहलाद,रोहिताश महला,दिनेश खेदड़, सावित्री देवी, विजय,ममता देवी, मीनू गुर्जर भागीरथ गुर्जर,विजय सिंह, नीलम, पूनम बुडानिया, धर्मपाल गुर्जर, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.