खेतड़ी (झुंझुनू). खेतड़ी पुलिस ने अस्पताल में इलाज के दौरान 10 माह पहले फरार हुए बंदी को गिरफ्तार (prisoner escaped from hospital arrested) किया है. थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया सिंघाना हत्या मामले में खेतड़ी जेल में विचाराधीन बंदी छगनलाल बावरिया की 17 अप्रेल 2021 को तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया था. आरोपी 18 अप्रेल की सुबह करीब 4 बजे पैर से हथकड़ी निकाल कर अस्पताल में चालानी गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया था.
आरोपी के फरार होने की सारी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई थी. इस संबंध में हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह ने खेतड़ी थाने में 18 अप्रैल को मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने टीम गठित करके फरार बंदी की तलाश शुरू की. उन्होंने बताया कि मुखबीर से सूवना मिली की आरोपी लाखा नांगल बानसुर में है. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छगन बावरिया को गिरफ्तार कर लिया. फरार बंदी को पकड़ने में कांस्टेबल दिनेश की विशेष भूमिका रही. पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने नकद ईनाम देने की घोषणा की है.