राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हत्या का आरोपी 10 महीने बाद गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से हो गया था फरार - Jhunjhunu latest news

हत्या के मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी 10 महीने पहले अस्पताल से चालानी गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (prisoner escaped from hospital arrested) कर लिया है.

prisoner escaped from hospital arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2022, 9:52 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). खेतड़ी पुलिस ने अस्पताल में इलाज के दौरान 10 माह पहले फरार हुए बंदी को गिरफ्तार (prisoner escaped from hospital arrested) किया है. थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया सिंघाना हत्या मामले में खेतड़ी जेल में विचाराधीन बंदी छगनलाल बावरिया की 17 अप्रेल 2021 को तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया था. आरोपी 18 अप्रेल की सुबह करीब 4 बजे पैर से हथकड़ी निकाल कर अस्पताल में चालानी गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया था.

आरोपी के फरार होने की सारी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई थी. इस संबंध में हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह ने खेतड़ी थाने में 18 अप्रैल को मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने टीम गठित करके फरार बंदी की तलाश शुरू की. उन्होंने बताया कि मुखबीर से सूवना मिली की आरोपी लाखा नांगल बानसुर में है. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छगन बावरिया को गिरफ्तार कर लिया. फरार बंदी को पकड़ने में कांस्टेबल दिनेश की विशेष भूमिका रही. पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने नकद ईनाम देने की घोषणा की है.

पढ़ें.Crime in Udaipur : चाकू की नोक पर 19 हजार की लूट, 'तीसरी आंख' ने खोले राज...तीन चढ़े पुलिस के हत्थे

पंजाब, गुडगावा में काटी फरारीः अस्पताल से भागने के बाद बंदी ने कई राज्यों में फरारी काटी. थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के पंजाब में होने की सूचना मिली थी. जहां पर आरोपी की बहन रहती है. टीम ने पंजाब, जयपुर ग्रामीण, भिवाड़ी, अलवर, हनुमानगढ, गंगानगर, त्रिवेणी, शाहपुरा, पावटा, पाटन, नीमकाथाना आदि स्थानों पर तलाश की. पंजाब में पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी बानसूर-कुटपुतली क्षेत्र में है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पंजाब, गुडगांवा, अलवर आदि क्षेत्रों में फरारी काटी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details