झुंझुनू.जिले में हमीरी रोड स्थित रायका कॉलोनी में महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी विजय सिंह जाट निवासी भालोठ थाना, आईएमटी रोहतक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फौज में नौकरी करता है और डकैती की वारदात के दौरान वह छुट्टी पर आया हुआ था.
जानकारी के अनुसार आरोपी सेना में नौकरी कर रहा था और वारदात के समय अवकाश पर था. 23 जून को उसे ड्यूटी पर जाना था, लेकिन वारदात में शामिल हो जाने के कारण वह ड्यूटी पर नहीं गया और सेना से भगौड़ा घोषित हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न प्रयास कर सूचनाएं जुटाई गई और जानकारी मिलने पर पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई, लेकिन पुलिस की भनक लग जाने के कारण वह आंध्र प्रदेश चला गया.
पढ़ें-कोटा: देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ हत्थे चढ़े 2 आरोपी