राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः डकैती में शामिल रोहतक का फौजी गिरफ्तार - Jhunjhunu Police News

झुंझुनू में महिलाआों को बंधक बनाकर डकैती करने के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फौज में नौकरी करता है और डकैती की वारदात के दौरान वह छुट्टी पर आया हुआ था.

case of robbery in Jhunjhunu,  Robbery in Jhunjhunu
डकैती में शामिल रोहतक का फौजी गिरफ्तार

By

Published : Jul 15, 2020, 9:05 PM IST

झुंझुनू.जिले में हमीरी रोड स्थित रायका कॉलोनी में महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी विजय सिंह जाट निवासी भालोठ थाना, आईएमटी रोहतक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फौज में नौकरी करता है और डकैती की वारदात के दौरान वह छुट्टी पर आया हुआ था.

डकैती में शामिल रोहतक का फौजी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार आरोपी सेना में नौकरी कर रहा था और वारदात के समय अवकाश पर था. 23 जून को उसे ड्यूटी पर जाना था, लेकिन वारदात में शामिल हो जाने के कारण वह ड्यूटी पर नहीं गया और सेना से भगौड़ा घोषित हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न प्रयास कर सूचनाएं जुटाई गई और जानकारी मिलने पर पुलिस टीम दिल्ली रवाना हुई, लेकिन पुलिस की भनक लग जाने के कारण वह आंध्र प्रदेश चला गया.

पढ़ें-कोटा: देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ हत्थे चढ़े 2 आरोपी

बता दें कि पुलिस की टीम ने लगातार उसका पीछा किया और उसे धौलपुर में मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते समय राउंडअप कर लिया. वहीं, गिरफ्तार चौथे आरोपी से लूटे गए जेवरात के बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी

पुलिस मामले में आरोपी मुकेश राजपूत व दीपक राजपूत निवासी खरक कलां जिला भिवानी, नकुल जाट निवासी गरनावठी थाना कलानौर जिला रोहतक और डकैती की साजिश रचने वाली पुत्रवधू बबीता राजपूत निवासी रायका कॉलोनी को गिरफ्तार कर जेवरात बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, आरोपी न्यायिक हिरासत में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details